गिद्धौर के आशीष झा बने बीपीएससी शिक्षक
गिद्धौर के आशीष झा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 3 परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने कक्षा 1-5 के लिए बीपीएससी शिक्षक के रूप में चयनित किया गया है। आशीष ने मेरिट में 12376 स्थान प्राप्त किया है और...
गिद्धौर । निज संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने टीआरई 3 का रिजल्ट व मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। इसमें प्रखंड के पतसंडा पंचायत वार्ड 2 निवासी शशिनाथ झा एवं आशा देवी के पुत्र आशीष झा कक्षा 1-5 के लिए बीपीएससी शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं। आशीष की सफलता से परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। आशीष झा ने बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में मेरिट सीरियल 12376 स्थान पाया है। आशीष के परिजनों ने बताया कि आशीष बचपन से ही पढ़ाई के प्रति संवेदनशील रहे हैं। आशीष की प्रारंभिक शिक्षा गिद्धौर में ही हुई। इसके बाद गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामन्दिर से मेट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। इसके बाद आशीष ने अपने शिक्षण क्षेत्र में अपने करियर का रुख मोड़ते हुए कटौना ब्लेक डायमंड से डीएलएड की शिक्षा पूरी की। इस बीच आशीष ने विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर में बतौर सहायक शिक्षक लंबी सेवा दी। इधर आशीष के सफलता पर शिक्षक नेता आनन्द कौशल सिंह, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार, आशीष के चाचा जितेन्द्र कुमार झा, ध्रुवनाथ झा, कृष्णकांत झा, अभिषेक कुमार झा, रोहित झा सहित अन्य ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।