Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Minister to Launch 10 Crore Development Projects in Chakai

चकाई में दस करोड़ की विभिन्न योजनाओं का आज मंत्री करेंगे कार्यारम्भ

बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह सोमवार को चकाई में 10 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। वे बंधा-सबलपुर ग्राम से डढ़ावा हाई स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 23 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

चकाई,निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को चकाई में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले आधा दर्जन विभिन्न विकास योजनाओं का कार्यारम्भ करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जद यू जिला उपाध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह सोमवार को 12 बजे करीब चकाई पहुंचेंगे। एक बजे दिन में नावाडीह सिल्फरी पंचायत अंतर्गत बंधा-सबलपुर ग्राम से डढ़ावा हाई स्कुल तक पथ निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।इसके बाद तिनचुआं मोड़ से प्राइमरी स्कुल सतभैया तक पथ निर्माण, लोरिया मोड़ से प्राइमरी स्कूल कोरिया तक पथ निर्माण, झोंसा मोड़ से मिडिल स्कुल तक पथ निर्माण, खरकट्टी मोड़ से सामुदायिक भवन तीनकोना तक पथ निर्माण तथा घुटवे एवं बामदह में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर आयोजित आम सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें