घर मे हर चुनौती का सामना कर लेंगें लेकिन बाहरी को नहीं मिलेगा अवसर का लाभ : मंत्री
बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सोनो में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि वह क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने क्षेत्र...
सोनो । निज संवाददाता क्षेत्र को लोगों के बुनियादी सुबिधा के साथ साथ उनके आर्थिक उन्नति व समृद्धि के लिये रोजगार के दिशा में मेरा प्रयास निरंतर रूप से जारी है। बड़ी बड़ी उद्योगिक घराना क्षेत्र में निवेश के लिये उत्सुक दिख रहे हैं। उक्त बातें शनिवार को सोनो में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने मेरे पिताजी के बाद मुझे जमुई जिले का बारिस बनाया है। मैं आप लोगों को विश्वास दिला दूं कि जिस भरोसे के साथ आप लोगों ने मुझे चुना था उस भरोसे पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करते रहता हुँ। मुझे हमेशा यह चिंता रहती है कि कैसे क्षेत्रवासियों को जरूरी बुनियादी सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि हम आपदा को अवसर में बदलते हैं। क्षेत्र की हर चुनौती को खुशी में लेते हैं। हम चकाई विधानसभा के हमेशा ऋणी रहेंगे। चकाई विधानसभा के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। एथेनॉल कंपनी लगी है, जल्द ही जमीन उपलब्ध होने पर जिंदल जैसी कंपनी भी लगेगी। चंद दिनों में बीड़ी श्रमिकों की मजदूरी एक सौ से दो सौ रुपये हो जाएगी। हम यहां के सारे कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी परिवार हैं।आपस में लड़ लेंगे पर किसी बाहरी सदस्य को यहां आने का मौका नहीं देंगे। एक बूथ पचास यूथ की तैयारी करें। 2025 में फिर से मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठाएंगे। उन्होंने आगामी 7 दिसंबर को जमुई में आयोजित होने वाले पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का आने के लिए आमंत्रण भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।