Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Government Honors Devotees for Outstanding Service During Kanwar Yatra

भोले भक्तों की उत्कृष्ट सेवा को ले राज्य सरकार ने झाझा के दीपक शर्मा समेत तीन को किया सम्मानित

राज्य सरकार ने झाझा के दीपक शर्मा समेत तीन शिव-सेवकों को बोलबम कांवरियों की सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान पटना में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया, जिसमें उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 6 Nov 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on

भोले भक्तों की उत्कृष्ट सेवा को ले राज्य सरकार ने झाझा के दीपक शर्मा समेत तीन को किया सम्मानित भोले भक्तों की उत्कृष्ट सेवा को ले राज्य सरकार ने झाझा के दीपक शर्मा समेत तीन को किया सम्मानित

फोटो - 29

परिचय - शिव-सेवकों को उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र से सम्मानित करते दोनों डिप्टी सीएम एवं मंत्री

झाझा,निज संवाददाता

यह निर्विवाद सत्य है कि का फल आज नहीं तो कल किसी न किसी रूप में मिलता जरूर है। और....सेवा भी यदि भोले भंडारी के भक्तों की हो तो उसका रिटर्न गिफ्ट मिलने में तो कोई संशय ही नहीं। यह प्रामाणिक तथ्य एक बार फिर तब प्रमाणित होता दिखा जब अब राज्य सरकार तक ने भी बोलबम कांवरियों की सेवा को लेकर झाझावासी दीपक शर्मा समेत दीनानाथ धर्मशाला के तीन शिव-सेवकों को सम्मानित करते हुए उन्हें उत्कृष्ट सेवा के प्रशस्ति पत्र से नवाजा है। प्रमाण पत्र सरकार में नंबर दो की हस्ती यथा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कु.सिंहा के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के हस्ताक्षरों से जारी किया गया और उक्त हस्तियों द्वारा ही पात्र शिव सेवकों को सौंपा गया है। बता दें कि सोमवार को पटना स्थित रविन्द्र भवन में बोल बम कावरिया सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम एवं मंत्री डॉ.जायसवाल समेत अन्य कई नेतागण मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में झाझा के दीपक कुमार शर्मा, चन्दन कुमार अग्रवाल एवं रमेश कुमार जालान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित है कि सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम देवघर के बोलबम के रास्ते पर सुइया में स्थित दीनानाथ धर्मशाला के पहरुए बीते कई सालों से कांवर लेकर जाने वाले कांवरियों की पूरे श्रावण माह के दौरान नि:शुल्क, निश्छल व नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आए हैं। उसी सेवा का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है।

डीडीसी ने छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

फोटो - 31

परिचय - छठ घाट का निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य

सोनो, निज संवाददाता

प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को डीडीसी सुमित कुमार सोनो पहुंचे व स्थानीय अधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ घाटों व घाटों तक पहुंचने बाले मार्गो की साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।। निरीक्षण के दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया के निर्देशन में छठ घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। साफ सफाई समेत छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के सुबिधायें सुनिश्चित करने में पूजा समिति सदस्यों को भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने ने कहा कि घाट तक जाने बाके मार्गों पर बने गड्ढे को ठीक करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने में सहयोग करें। स्थानीय प्रशासन से छठ घाटों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो। त्यौहार के मौके पर लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। मौके पर झाझा बीडीओ रविजी, सोनो बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष, स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार आदि मौजूद थे।

छठ व्रतियों के बीच साड़ी का किया वितरण

फोटो - 32

परिचय - छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण करते अतिथि

जमुई, निज प्रतिनिधि

जमुई नगर परिषद के वार्ड संख्या चार के प्रभाग आयुक्त सुनीता देवी ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया। मुख्य पार्षद मो हलीम उर्फ लोलो के नेतृत्व में पार्षद ने सैकड़ो व्रतियों के बीच वितरण का कार्य किया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रणधीर कुमार पासवान ने कहा कि समाज के हर तबकों को एक साथ लेकर सबो को चलना चाहिए। इस मौके पर वार्ड चार के कई छठ व्रती साड़ी पाकर खुश दिखे। कहा कि बीते सोमवार को भी दर्जनों वाहनों से छठ करने वाले व्रती को गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज ले जाया गया।

मां शारदे लाइब्रेरी का शुभारंभ

खैरा, निज संवाददाता

खैरा गांव में सोमवार की देर रात में मां शारदे लाइब्रेरी का शुभारंभ फीता काटकर सत्येंद्र सिंह भूषण, पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ललन मेहता, उपेंद्र रावत, जय प्रकाश रावत, योगेंद्र रावत, रघुनंदन मिश्रा, मुकेश रावत, प्रमोद रावत ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर लाइब्रेरी के संस्थापक गौतम कुमार एवं राकेश कुमार ने कहा कि इस लाइब्रेरी में 100 पाठक को बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां ऐतिहासिक धार्मिक राजनीतिक एवं पौराणिक ग्रंथ उपलब्ध रहेंगे। यहां यह जानकारी दें कि एक लंबे अर्से के बाद किसी व्यक्ति ने लाइब्रेरी की स्थापना किया है। जिससे इलाके के लोगों को लाभ मिल सकेगा। मौके पर दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और लाइब्रेरी खुलने के बाद इलाके के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। संस्थापक ने कहा कि लाइब्रेरी में कुछ पुस्तकों की व्यवस्था कर ली गई है कुछ ही दिनों में पर्याप्त पुस्तक यहां उपलब्ध रहेगी।

बरमसिया कॉजवे की छठ के बाद मरम्मति,नए साल में नया पुल बनेगा

फ़ोटो - 18 और 19

परिचय - झाझा स्थित छठ घाट एवं क्षतिग्रस्त बरमसिया कॉजवे का मुआयना करते डीडीसी, साथ में अन्य अधिकारी

झाझा, निज संवाददाता

छठ महापर्व को ले घाटों की तैयारियों का जायजा लेने को मंगलवार के अपराह्न जमुई के डीडीसी सुमित कुमार झाझा पहुंचे। झाझा पहुंचते ही उन्होंने सर्वप्रथम नगर क्षेत्र के गणेशी मंदिर छठ घाट का रुख किया। शहर के इस प्रमुखतम छठ घाट पर साफ-सफाई,स्वच्छता एवं सुविधा व सुरक्षा आदि पहलुओं की पड़ताल के साथ-साथ निरीक्षण के केंद्र में उक्त घाट पर स्थित बरमसिया कॉजवे भी था। डीडीसी ने कॉजवे के क्षतिग्रस्त पिलर व फाउंडेशन आदि के अवलोकन के अलावा सुरक्षा के नजरिए से अस्थायी व्यवस्था के तहत वहां लगाई गई बांस-बल्लियों की बैरिकेडिंग आदि का भी जायजा लिया। इसके अलावा बड़े वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने की जरूरत के तहत पुल पर लगाए गए बैरियर को भी देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ रविजी,सीओ निशा सिंह,नप के ईओ डॉ.जेपी वर्मा व उप मु.पा बिपिन कुमार से व्यवस्था की बावत कई सवालात करने के अलावा उन्हें साफ-सफाई की सूरत बरकरार रखने के साथ-साथ पर्व के दौरान पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने की भी हिदायत दी। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय पूजा समिति के पहरुओं से भी बात की व उनके विचार सुने। मौके पर लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त बरमसिया कॉजवे को लेकर चिंता जताए जाने पर डीडीसी ने कहा कि छठ के बाद इसकी मरम्मति का कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही नए साल में यहां एक नए पुल का भी निर्माण हो जाएगा। बताया कि इस बावत जिला प्रशासन के स्तर से भी सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है। बाद में उन्होंने पुरानी बाजार स्थित गोशाला घाट का भी जायजा लिया।

नहाय खाय के साथ महापर्व छठ आरंभ

फोटो - 21

परिचय - कुमरडीह गांव में कद्दू भात का प्रसाद बनाती छठव्रती

गिद्धौर, निज संवाददाता

प्रखंड भर में नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आरंभ हो गया। छठ व्रतियों द्वारा कद्दू भात का प्रसाद बना इसका भोग लगाया गया। चार दिवसीय महापर्व के प्रथम दिन मंगलवार को स्नान के बाद छठ व्रतियों द्वारा कद्दू भात का प्रसाद बना कर ग्रहण किया एवं वितरित किया जाता है। वहीं छठव्रती बुधवार को बनने वाले की महाप्रसाद की तैयारी में जुट गई। बुधवार की रात्रि महाप्रसाद खाकर अगले छत्तीस घंटे तक निर्जला उपवास रखेगी।

नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू

फोटो - 24, 25, परिचय - कद्दू भात का भोग लगाती छठव्रती

फोटो - 26, परिचय - चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी ले जाती छठ व्रती

चकाई, निज प्रतिनिधि

लोकआस्था का महान पर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न आहारों, पोखरों एवं नदियों में छठ व्रतियों ने डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर नेम निष्ठा के साथ छठ व्रत का संकल्प लिया। वहीं व्रती द्वारा अरवा चावल का भात, चने की दाल, कद्दू की सब्जी बनाकर उसका भोग लगाने के बाद उसे ग्रहण कर नहाय खाय की रस्म पूरी की गई। इसके बाद घर परिवार के लोगों द्वारा उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया। इसी के साथ चार दिवसीय छठव्रत शुरू हो गया। व्रत को लेकर व्रतियों में काफी उत्साह देखा गया। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर नहाय-खाय के अगले दिन यानी बुधवार को व्रतियों द्वारा खरना किया जाएगा। दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में गुड़ का खीर, दूध भात आदि का परंपरानुसार भगवान भास्कर को भोग लगाया जाएगा एवं उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया जायेगा। पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। चौथे दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रती द्वारा पारण करने के साथ चार दिवसीय पर्व का समापन होगा।

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ व्रत पर्व का अनुष्ठान

खैरा, निज संवाददाता

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू हुआ पूरे धार्मिक परंपरा के साथ शुरू हो गया। गांव की महिलाएं व पुरुष खैरा के विभिन्न नदियों तालाबों शिवगंगा व जलाशय में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना किया । घर पहुंच कर पबैतियों ने अरवा चावल का भोजन बनाई। कदु का सब्जी और चने का दाल बनाकर भोजन किया और प्रसाद स्वरूप परिवार के सभी सदस्यों को दिया। छठ पर्व की यह परंपरा युगों से चली आ रही है । इस पर्व में साफ सफाई का बड़ा महत्व है ।घर एवं गांव के हर लोग इस पर्व में कुछ ना कुछ काम करते हैं और तभी उनको आत्म संतुष्टि मिलती है।

केरवा के पतवा पे नेवता पेठवनी, नेवता करी ना स्वीकार छठी मईया ....

बरहट, निज संवाददाता

नहाए खाए के साथ ही चार दिवसीय छठ अनुष्ठान मंगलवार को कद्दू भात के साथ शुरू हो गया। प्रखंड के सभी घरों में छठव्रती श्रद्धालु सुबह सवेरे घर आंगन की साफ सफाई किया। इसके बाद श्रद्धालु किउल नदी में स्नान कर भोजन बनाने के लिए नदी से जल लेकर आए और और विधि विधान से कद्दू ,भात,चना के दाल का भोजन बनाया। इसके बाद छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना कर भोजन को पाया। पर्व की दूसरे दिन यानि बुधवार को छठव्रती दिनभर उपवास रखकर संध्या में नेम निष्ठा से गुड़ व अरवा चावल का अरमान बनाकर खरना के प्रसाद ग्रहण करेगी। पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को कार्तिक मास शुक्ल षष्ठी पर श्रद्धालु नदी, पोखर, तालाब एवं अन्य जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगे। उसके बाद श्रद्धालु अपने घर -परिवार में सुख- चैन व शांति के लिए सूर्य देव से प्रार्थना करेंगे। पर्व के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह होते ही सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठव्रती उपवास तोड़कर पर्व का पारण करेगी। पर्व को लेकर बज रहे छठ गीतों केरवा के पतवा पे नेवता पेठवनी, नेवता करी न स्वीकार हो छठी मईया, केरवा के पतवा पे उगे अईले छठी मईया इत्यादि के धुन से पूरा इलाका भक्ति मय हो गया है।

वॉच टावर से की जाएगी छठ घाट की निगरानी

फोटो - 27

परिचय - देवाचक नदी घाट पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते पदाधिकारी

बरहट, निज संवाददाता

महापर्व छठ पूजा की चल रही तैयारियां के बीच मंगलवार को एडीएम सुभाष मंडल और बीडीओ एसके पांडेय ने प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई तथा विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पदाधिकारी ने सर्वप्रथम देवाचक नदी घाट पहुंच चारों ओर घूम घूम कर घाटों का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने उन्हें व्यवस्था से अवगत कराया। पश्चात् पदाधिकारी ने उन्हें आवश्यक कई दिशा निर्देश दिया। इसके बाद पदाधिकारियों ने मलयपुर पंचायत के कदम घाट, बरहट पंचायत के कुम्हरवा घाट, पांडो पंचायत के ललमटिया घाट का जायजा लिया। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि महापर्व छठ नेम निष्ठा का पर्व है। निरीक्षण के दौरान खासकर साफ सफाई का अवलोकन किया गया। साथ ही घाटों पर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व आवाजाही में कोई परेशानी ना हो इसके लिए लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर कोई श्रद्धालु गहरे पानी में ना जाए इसके लिए घाट का घेराबंदी करें। उन्होंने बताया कि कदम घाट पर ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉच टावर लगा निगरानी की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें