गिद्धौर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज से शुरू
गिद्धौर में 09 से 15 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। इसमें कार्तिक उद्यापन और तुलसी विवाह भी शामिल हैं। अनुष्ठान की शुरुआत 09 नवंबर को कलश यात्रा से होगी और 16 नवंबर को हवन एवं भंडारा होगा।...
गिद्धौर । निज संवाददाता सूर्योपासना के महापर्व छठ के ठीक बाद शनिवार से गिद्धौर में भक्ति रस की गंगा बहेगी। बताते चलें कि प्रखंड के पतसंडा वार्ड दो स्थित बैकुंठ भवन में आगामी 09 से 15 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान में कार्तिक उद्यापन एवं तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाना है। कार्यक्त्रम के आयोजक राजेश झा एवं रुक्मिणी झा ने इस सन्दर्भ में जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत 09 नवंबर को कलश यात्रा से होगी। इसके बाद 10 नवंबर को ध्रुव एवं सती कथा, 11 नवंबर को वामन अवतार, 12 नवंबर को रामकथा एवं कृष्ण जन्म रात्रि,13 नंवबर को गोवर्धन पूजा, 14 नंवबर को रुक्मिणी एवं तुलसी विवाह, 15 नवंबर को सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं अनुष्ठान के अंतिम दिन 16 नवंबर को हवन एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है। इस अनुष्ठान में प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकांत शास्त्री जी ने कथा व्यास होंगे। जबकि सुषमा देवी मुख्य यजमान रहेगी। आयोजक ने बताया कि इस अनुष्ठान में आसपास क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में लोग कथा का श्रवण करने पहुंचेंगे। अनुष्ठान की तैयारियां अंतिम चरण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।