स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी
चकाई में दो केंद्रों पर हो रहा है स्नातक पार्ट टू परीक्षा का आयोजन
दोनों केंद्रों पर 109 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
फोटो-24- पीपीवाई कॉलेज में परीक्षा देते परीक्षार्थी
चकाई, निज प्रतिनिधि
मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के लिए प्रखंड के पीपीवाई कॉलेज और बिशनपुर स्थित डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में बनाये गए परीक्षा केंद्र पर लगातार शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा जारी है। शुक्रवार को पहली पाली में पॉलिटिकल साइंस तथा दूसरी पाली में होम साइंस सब्सिडियरी विषय की परीक्षा आयोजित हुई।
जिसमें दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि लगातार शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जा रहा है। शुक्रवार को पहली पाली में 1412 परीक्षार्थी में 1347 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में 38 परीक्षार्थी में 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन में परीक्षा नियंत्रक चंद्रशेखर पंडित, प्रो संगीता कुमारी, प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो विजय कुमार,प्रो कृष्ण कुमार वर्मा, प्रो रामनारायण यादव, शरदेंदु शेखर, प्रो.भूदेव राय, कालेजकर्मी राजीव कुमार, रमेश कुमार, नरेश हेम्ब्रम, रघुवंश राय सहित अन्य कर्मी तत्परता से लगे हैं। वहीं डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार को पहली पाली में 786 परीक्षार्थी में 747 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में 52 परीक्षार्थी में 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बिचकोड़वा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
फोटो-19- बिचकोड़वा थाना परिसर में आयोजित बैठक में मौजूद लोग
चकाई ,निज प्रतिनिधि
बिचकोड़वा थाना क्षेत्र में दीपावली,काली पूजा एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को बिचकोड़वा थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई ऋषिकेश सिंह ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकेश सिंह ने दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि जिस तरह से लोगों का सहयोग दुर्गापूजा में मिला। वैसा ही सहयोग दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा में करें। अगर कहीं कोई शरारती तत्व नजर आए तो पुलिस को सूचित करें। पूजा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। मौके पर लोगों ने घाट की साफ-सफाई पर चर्चा की। बैठक में मुखिया दिनेश यादव, केदार यादव, सूरज मुर्मू, शंभूनाथ पांडेय ,प्रकाश दास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों को किया गया जागरूक
फोटो-20- जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चे व बच्चियां
चकाई,निज प्रतिनिधि
प्रखंड के दो स्कूलों में शुक्रवार को प्रताड़ित बच्चों की सुरक्षा को लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन जमुई द्वारा जागरूकता सह काउंसलिंग अभियान चलाया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में चाइल्ड हेल्पलाइन जमुई की काउंसलर पूजा भारती ने कहा कि यदि आप अनाथ, बेघर, गुमशुदा ,बाल मजदूरी, बाल विवाह ,भिक्षावृत्ति में लिप्त, बीमार, शोषण, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित बच्चे या ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल या सुरक्षा की जरूरत हो और आपको ऐसे बच्चे दिखाई दें तो आप तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करें। आपका एक फोन कॉल उस बच्चे की जिंदगी को सवार सकता है। पूजा भारती ने कहा कि घर से भागे हुए वैसे बच्चे जिन्हें आश्रय की जरूरत है, इलाज की जरूरत है, ऐसे सभी बच्चे जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है को लेकर समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार की जिला बाल संरक्षण इकाई जमुई की और से कार्य किया जा रहा है। कोई बच्चा अगर मुसीबत में हो तो सहायता के लिए बिना किसी डर के 1098 पर काल करें उन्हें यथासंभव 1 घंटे के अंदर सहायता मिलेगी। बच्चों की सहायता के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिले में चाइल्ड लाइन सेवा शुरू की गई है। मौके पर परियोजना बालिका विद्यालय के प्रभारी एचएम मनोज मंडल, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल रमेश कुमार, एबीवीपी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मटिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेला में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 17 का निष्पादन किया गया
फोटो-18- उमवि बेला में शिविर का उदघाटन करते अधिकारी
लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता
सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को हर जन तक पहुंचाने, ग्रामीणों को प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि के अनुसार किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेला के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जिला खनिज विकास पदाधिकारी अखलख हुसैन, बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रविकांत कुमार, खान निरीक्षक मिथुन कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया महारानी देवी और अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान जिला खनिज विकास पदाधिकारी श्री हुसैन ने कहा कि सरकार विभिन्न तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है। जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को योजना की जानकारी देने और उसका लाभ लेने के तरीके की जानकारी के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बीडीओ श्री प्रकाश ने कहा कि प्रखंड द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित सभी तरह के स्टॉल शिविर में लगाए गए हैं। जिसका उद्देश्य है ग्रामीणों को योजना की जानकारी देना। अगर किसी को किसी विभाग से कोई शिकायत या सुझाव देना हो तो वे आवेदन के माध्यम से देंगे। सीओ श्री कुमार ने शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिविर में दिए गए शिकायत का ऑन स्पाट समाधान किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में उसे जिला भेजा जाएगा। जिसका समीक्षा उप विकास आयुक्त करते हुए समाधान करेंगे। जानकारी के अनुसार शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 17 का निष्पादन किया गया। शिविर में दाना चक्रवाती तुफान का असर देखा गया। जिससे शिविर में ग्रामीणों की कम भीड़ देखा गया।
प्रशासन आपके द्वार में प्रशासन के समक्ष परोसी ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं
झाझा की धमना पंचायत में जुटा अधिकारियों का हुजूम
फोटो-22- प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करते पदाधिकारी
झाझा,निज संवाददाता
प्रशासन आपके द्वार.....जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बीडीओ रविजी की अगुवाई में झाझा प्रखंड स्तरीय लगभग तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मियों का जुटान झाझा प्रखंड की धमना पंचायत में हुआ था। बीडीओ रविजी एवं मुखिया प्रतीक संतु शर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किए जाने के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी पीड़ा परोसते हुए उन्हें अपनी समस्या, व्यथा आदि सुनाईं। समस्या जिस विभाग से भी संबंधित थी उक्त विभाग के अधिकारी ने उनकी समस्या, शिकायत का संज्ञान लिया। साथ ही सभी फरियादियों से उनकी समस्या, शिकायत को ले आवेदन भी लिया गया। ग्रामीणों की ओर से मुख्यत: आवास,राशन,पेंशन व नल-जल आदि की पीड़ा-परेशानी की शिकायतें ही सामने आती दिखीं। बता दें कि डीएम के निर्देश पर लगने वाले उक्त शिविर का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना, हितधारक तबके तक उक्त योजनाओं के लाभ की पहुंच सुनिश्चित करना तथा उनकी पीड़ा, परेशानी सुनकर उन शिकायत व समस्याओं का सम्यक रूप से समाधान करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।