Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAwareness Workshop on Fire Safety Organized in Jamui

अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला

अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 5 March 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला

अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमुई के तत्वाधान में गरही वन परिसर में अग्नि प्रकोप से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में वन समितियों के सदस्यों एवं जंगल सीमावर्ती ग्रामीणों को आग से होने वाले खतरे और उसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में वन-समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। कार्यशाला में रवि कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जमुई एवं वनकर्मी उपस्थित रहे। वन विभाग ने सभी से अपील की कि जंगल में जलती बीड़ी, सिगरेट या आग न फेंके, सूखे पत्तों और लकड़ियों को न जलाएं तथा महुआ के फुल को चुनने के लिए आग नहीं लगाए। आग लगने की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें। यह जानकारी तेजस्य कुमार जमुई वन प्रमंडल, जमुई ने दिया।

मुस्लिम औरत और मर्द पर रमज़ान का रोज़ा है फर्ज

फोटो-09 : परिचय, मुफ़्ती मो नईम उद्दीन, इमाम, जामा मस्जिद जमुई

जमुई, निज संवाददाता

जमुई जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मो नईम उद्दीन का कहना है कि माहे रमजान की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसी माह में पवित्र कुरआन पूरा नाजिल हुआ। रमजान की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए इमाम मुफ़्ती मो नईम उद्दीन ने बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ हर मुस्लिम मर्द और औरत के लिए रमजान का रोजा अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में केवल खाने पीने से परहेज का नाम रोजा नहीं है बल्कि ये जरूरी है कि शरीर के विभिन्न अंगों जैसे हाथ, पैर, दिल, आंख कान आदि को भी उन चीजों और कामों से बचाया जाए जिसकी मनाही अल्लाह ने की है। कुरआन और हदीस का हवाला देते हुए इमाम ने कहा कि रोजा की हालत में चंद चीजों को छोड़ने की प्रैक्टिस और ट्रेनिंग दी जाती है ताकि सारी उम्र वो खुदा के हुक्म के अनुसार जीवन गुजारेगा और वो उन चीजों को छोड़ देगा जो उसके रब को नापसंद है। रोजा की हालत में खाना पीना छोड़ देना दरअसल इस बात का प्रमाण है कि बंदा अपने रब के फरमा बरदार है। वो हर उस चीज को छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है जिसे छोड़ने का आदेश अल्लाह ने दिया है। यहां तक कि निर्धारित अवधि में वो भूखा प्यासा रहने को भी तैयार हो जाता है। रोजा की पाबंदी के साथ-साथ कुरआन की तिलावत भी करें। कोशिश ये होनी चाहिए कि किसी से भी चीख चिल्ला कर बात न करें, न ही किसी से लड़ाई झगड़ा करें। पीठ पीछे दूसरे की बुराई न करें। रमजान के महीने में लोग अपनी मुट्ठी खोल दें।

झाझा मानव सेवा संघ में, पुण्यतिथि पर गरीबों को कराया गया भोजन

फोटो-08 : पुण्यतिथि के मौके पर पुष्प अर्पित करते, अतिथि एवं अन्य

झाझा, निज प्रतिनिधि

मंगलवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा पर झाझा मानव सेवा संघ की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार के भांतिइस मंगलवार को भी पका हुआ भोजन चावल,सब्जी, अचार, पापड़,की व्यवस्था की गई । भोजन सामग्री का सारा व्यवस्था स्वर्गीय लक्ष्मी देवी के दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पति जे एन सिंह एवं उनके पुत्र भोली सिंह एवं बहु रानी सिंह , बाबू टोला, चरघरा के द्वारा सहयोग किया गया।

मौके पर समाजसेवी घनश्याम गुप्ता ,पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, नवयुवक संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़,भाजपा के वरिष्ठ नेता बीके सिंह चंदेल,अशोक रावत पूर्व रेल चालक,प्रशांत साव, निरंजन सिन्हा, सुनील कुमार, नंदन विश्वकर्मा,अमित कुमार,सुरेश यादव, तपन रंगीला, सुबोध शर्मा, संजय भालोटिया, बलराम सिंह, लक्ष्मी शंकर राय, एवं दर्जन भर कर करता उपस्थित थे।

होली निकट, सजने लगी कपड़ों की दुकानें

झाझा,निज प्रतिनिधि

होली को लेकर कपड़े व रेडिमेड दुकानें सजने लगी हैं। कुछ लोग अभी से अपनी पसंद से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार की दुकानों पर कुर्ता, पाजामा, धोती, साड़ी, शूट टंग गए हैं। व्यवसाइयों को उम्मीद है कि इस बार बेहतर कारोबार होगा। क्योंकि फसल की उपज अच्छी हुई है।

13 मार्च को होलिका दहन व 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। पूरे प्रखंड क्षेत्र में रंगों के पर्व को चटख बनाने की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है। होली को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार गुलजार होने लगे हैं। ग्राहक जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। होली को लेकर अभी से ही बाजार कपड़ों से सज गए हैं। दुकानदारों ने कोलकाता, दिल्ली आदि जगहों से कपड़ों के स्टॉक मंगवाए हैं। पर्व नजदीक आते ही खरीदारी के लिए दुकानों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। बच्चे-बड़े अपनी पसंद के कपड़ों के सेलेक्शन करने में जुटे हैं। किसी को होली के लिए ट्रेडिशनल तो किसी को डिजाइन वाले रंग-बिरंगे कुर्ता-पजामा चाहिए। कुछ लोग कपड़ा खरीदकर दर्जी के पास कुर्ता-पाजामा सिलवाने के लिए दे रहे हैं।

रंग, गुलाल और पिचकारी की सजेंगी दुकानें:

प्रखंड क्षेत्र में अभी रंग-गुलाल, मास्क, टोपी और पिचकारियों की दुकानें नहीं सजी हैं। फुटपॉथ पर उक्त चीजों का कारोबार करनेवाले सोहन प्रसाद व रंजन कुमार ने बताया कि उन्होंने माल मंगा लिया है। एक-दो दिनों में दुकानें सजनी शुरू होगी। कहा पिछले वर्ष की मांग को देखते हुए इस बार हर्बल और सिल्की गुलाल मंगाया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार गाड़ियों को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी

लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में करेगा जागरूक

फोटो-10 : राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला जज व अन्य

जमुई, नगर प्रतिनिधि

व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 8 मार्च को लगने वाल राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोर शोर से की जा रही। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया। प्रचार गाड़ियों का आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जमुई क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित समस्त न्यायिक पदाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रंजन उपस्थित थे। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद जफर आला तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी एक्का सहित ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे। सभी लोगों ने यह आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय लोक अदालत अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा और जिसमें लोगों को अपेक्षित राहत देते हुए उनके बैंक लोन के अतिरिक्त लंबित वादों का भी निष्पादन सुगमता से किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आशा व्यक्त किया कि लोगों में लोक अदालत के प्रति आस्था पैदा होगी और वे संतुष्ट हो अपने लंबित वादों का निष्पादन कर इस अवसर का लाभ उठाएंगे।

खंडहर में तब्दील हो रहा है प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का सरकारी आवास

वैसे खाली पड़े आवास में लगे दरवाजा खिड़की को चुरा रहे हैं चोर

प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के आवास पड़े रहते हैं खाली

फोटो-11 : खंडहर में तब्दील होता प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सरकती भवन

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास बीते एक दशक से खाली पड़े रहते हैं।जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी,0अंचलाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के आवास शामिल हैं।जो खंडहर में तब्दील हो रहे हैं।वैसे आवास में लगे खिड़की दरवाजे को चोर अपना निशाना बना रहे हैं।जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी का आवासीय परिसर में जंगल उग आए हैं।जिसमें आवास विलुप्त हो गया है।खाली पड़े आवास शाम ढलते हो असामाजिक तत्वों का बसेरा बन जाता है।स्थानीय लोभ बताते हैं कि दो दशक पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र विंदू हुआ करता था।कार्यालय अवधि के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों का पदाधिकारियों के साथ मिलना होता था।इस दौरान खेल कूद का आयोजन होता था।जो दैनिक दिनचर्या के रूप में था।एक वैसा माहौल तैयार होता था।जहां पदाधिकारियों और आम पब्लिक के बीच की दूरी कुछ घंटों तक मिट जाया करता था।लेकिन एक दशक पूर्व माओवादियों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय और थाना का एक समय में घेराबंदी कर गोली बारी की घटना का अंजाम दिया था।इस दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का पोर्टिको को ध्वस्त कर दिया था।लेकिन इस दौरान आवास में रहे पदाधिकारियों और कर्मियों को माओवादियों ने कोई क्षति नहीं पहुंचाया था।इस घटना के बाद पदाधिकारी और अन्य कर्मियों ने अपना ठिकाना जमुई और अन्य जगह बना लिया।

आज से होने वाले खतरे और उसके रोकथाम के उपायों की दी गई जानकारी

फोटो-12 : प्रशिक्षण में मौजूद वन समितियों के सदस्य व ग्रामीण

जमुई, नगर प्रतिनिधि

आने वाले दिनों में जंगल में आग लगने की संभावना बनी हुई रहती है । अग्नि सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई द्वारा खैरा के गरही वन परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जंगल से सटे आसपास गांव के लोग मौजूद थे। उन्हें बताया गया कि जंगल की अग्नि से सुरक्षा और आग से बचने का उपाय कैसे करें। जंगल में आग नहीं लगे इसको रोकने के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी तेज जायसवाल एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया। खैरा प्रखण्ड के रजला सिरिसिया, दीपाकरहर,बरदौन, एकत्रवा, खिलाड़ी,गरही,सोखो,गम्हरिया आदि ग्राम के लोग मौजूद थे ।

इस अवसर पर गरही वन परिसर के सभी बनकर्मी मौजूद थे । इसमें वन समितियों के सदस्यों एवं जंगल सीमावर्ती ग्रामीणों को आग से होने वाले खतरे और उसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में वन-समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। वन विभाग ने सभी से अपील की कि जंगल में जलती बीड़ी, सिगरेट या आग न फेंके, सूखे पत्तों और लकड़ियों को न जलाएं तथा महुआ के फुल को चुनने के लिए आग नहीं लगाए। इससे आग लगने की संभावना रहती है और वनों को क्षति पहुंचती है। वन पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे जलस्तर क्षेत्र में बना रहता है अगर वन क्षेत्र के पेड़ सूख जाएंगे तो आने वाले गर्मी के समय में आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होगी । आग लगने की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना द९ं।

पिकअप की ठोकर से वृद्ध घायल, पटना रेफर

खादी ग्राम चौक पास घटी घटना

घायल मूल रूप से नवादा जिला के थे रहने वाले

फोटो-13 : अस्पताल में इलाजरत घायल

बरहट, निज संवाददाता

मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादीग्राम चौक के पास मंगलवार को तेज गति से आ रही एक पिकअप ने एक वृद्ध को रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल की पहचान कैलाश प्रसाद महतो पिता स्व जानकी महतो, जिला- नवादा के सुखो देवरा गांव के निवासी बताए गए जो पिछले 45 वर्षों से श्रम भारती खादी ग्राम में नर्सरी एवं बगीचे की देखभाल कर रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरहट थानाध्यक्ष को दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पिक अप वाहन को जब्त कर घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल खादीग्राम चौक पर सड़क पार कर रहे थे।इसी बीच मलयपुर की ओर से तेज गति से आ रही पिक अप वाहन उन्हें रौंदते निकल गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद चालक पिक अप वाहन छोड़ फरार हो गया।

यहां बताते चलें कि दो दिन पूर्व खादी ग्राम चौक के आगे विशनपुर गांव के पास हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया था जिसमें दोनों की मौत हो गई थी।घटना से गुस्साए परिजनों ने मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को तकरीबन 3 घंटे जाम कर दिया था जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पिक अप वाहन को जब्त कर लिया गया है। अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें