Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAwareness Rally on World Tuberculosis Day Conducted by Nursing Students in Chakai

विश्व क्षय रोग दिवस पर नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

चकाई में विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वामी विवेकानंद और के एस एस सस नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में क्षय रोग के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. एस एस दास ने टीबी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 25 March 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
 विश्व क्षय रोग दिवस पर  नर्सिंग स्कूल के छात्रों ने निकाली  जागरूकता रैली

चकाई ,निज प्रतिनिधि विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर सोमवार को स्वामी विवकानंद नर्सिंग स्कूल और के एस एस सस नर्सिंग स्कूल सिमुलतला के छात्र छात्राओं द्वारा चकाई प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के लक्षण एवं बचाव की भी जानकारी दी गई। जागरूकता रैली स्थानीय रेफरल अस्पताल से शुरू हुआ।रेफरल अस्पताल के प्रभारवचिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस दास ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद द्वारा रैली को है झंडी दिखाई गई। रेफरल अस्पताल से शुरू हुई रैली चकाई बाजार,सब्जी मार्केट,जयप्रकाश चौक, चकाई एनएच 333चौक,प्रखंड कार्यालय आदि का भ्रमण करते हुए पुन: रेफरल अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली में शामिल नर्सिंग स्कूल के छात्र छात्रा विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती साथ लेकर चल रहे थे । रैली में शामिल छात्र क्षय रोग से बचाव से संबंधित नारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ एस एस दास ने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जिसका समय पर इलाज न मिलने पर घातक साबित हो सकता है। इसलिए लोगों को इसके शुरुआती प्रोटोटाइप को पहचानना बेहद जरूरी है। यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बुखार, वजन में कमी और रात में भोजन आना जैसी समस्या हो रही है, तो उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पीएचसी समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी जांच के लिए सरकार के स्तर पर मुफ्त सुविधा बहाल की गई है। टीबी लक्षण वाले व्यक्ति नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। जांच के बाद नि:शुल्क दवाई भी दी जाती है। मरीजों को उचित खान-पान के लिए आर्थिक सहायता राशि भी दी जाती है। रैली में स्वामी विवकानंद बीएड कॉलेज सिमुलतला के प्रोङ्म अमित राजवीर सिंह, विवेकानंद नर्सिंग स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रजनी कुमारी, ट्युटर शुभम कुमार, दीपक कुमार, के एस एस नरसिंह स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें