Hindi NewsBihar NewsJamui NewsArrest of Abhishek Kumar Mandal in Assault Case Against Teachers in Simultala

बसतपुर विद्यालय के शिक्षकों के साथ मारपीट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

सिमुलतला। निज संवाददाता बीते 22 अक्टूबर को सिमुलतला थानाक्षेत्र के उत्क्त्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 29 Oct 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सिमुलतला। निज संवाददाता बीते 22 अक्टूबर को सिमुलतला थानाक्षेत्र के उत्क्त्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों के साथ मारपीट मामले की घटना में संलिप्त एक और आरोपी अभिषेक कुमार मंडल, पिता दुलारचंद मंडल गांव कठुवाडा, थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह झारखंड को गठित छापेमारी दाल ने रविवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ उस स्कोर्पियो को भी पुलिस अपने कब्जे में लिया है जिस गाड़ी का उपयोग कर राजेश यादव अपने 8 - 10 के गिरोह के साथ घटना स्थल में पहुंचा था। गठित छापेमारी टीम का नेतृत्व एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और अनि अमरजीत कुमार कर रहें है। थानाध्यक्ष सिमुलतला कुमार ने बताया कि इस मामले में राजेश यादव उर्फ चुटरी यादव, अर्जुन पंडित की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। अभिषेक की गिरफ्तारी के साथ कुल तीन आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। बताया अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मुख्य आरोपी राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उम्मीद और भरोसा जताते हुए कहा जल्द पुलिस के शिकंजे में शेष आरोपी के साथ मुख्य अपराधी राजेश यादव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें