Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAlka Bharti Awarded Teacher of the Month for Innovative Teaching Methods in Bihar

शिक्षा विभाग के एसीएस ने शिक्षिका को किया सम्मानित

बरहट के प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की जीव विज्ञान शिक्षिका अलका भारती को प्रखंड स्तर पर 'टीचर ऑफ़ द मंथ' का पुरस्कार मिला। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सद्धिार्थ ने उन्हें सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 20 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

बरहट। निज संवाददाता प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में पदस्थापित जीव विज्ञान की शिक्षिका अलका भारती को प्रखंड स्तर पर शक्षिा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर टीचर ऑफ़ द मंथ का प्रशस्ति पत्र देकर शक्षिा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सद्धिार्थ के द्वारा सम्मानित किया गया। शक्षिा विभाग से यह सूचना मिलने के बाद प्लस टू उच्च वद्यिालय में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि बच्चों को अलग ढ़़ंग से पढाए जाने को लेकर बच्चों में कोतुहल बना रहता है। जैसे अगले दिन बच्चों को जिस चैप्टर से पढ़ाया जाना है उसका एक दिन पहले अलका भारती के द्वारा तैयारी की जाती है। थ्योरी के बाद बच्चे को प्रैक्टिकल करके दिखाया जाता है ताकि बच्चे को आसानी से पढ़ाई समझ में आ सके। यहां के बच्चे बाल वज्ञिान शोध कार्यक्रम में भी भाग ले चुके हैं। प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद शक्षिकिा अलका भारती ने बताई कि हम इतने दिनों से शक्षिा के क्षेत्र में जो मेहनत करते आ रहे हैं उनका आज मुझे फल मिला है, मैं बहुत खुश हूं। वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सलीम अंसारी ने बताया कि विभाग की ओर से हमारे स्कूल के शक्षिकिा को सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। बच्चों को पढ़ाने से पहले उनके द्वारा छोटी-छोटी वस्तु से खुद को तैयार करते हैं। जिस कारण उनके द्वारा पढ़ाए विषय में बच्चे की रुचि दिखाई देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें