Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAkhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Meeting in Chakai Reorganization of City Unit

शैलेन्द्र झा को अध्यक्ष तो दीपक चौधरी को मिला मंत्री का दायित्व

चकाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक हुई, जिसमें परिषद के नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रो. महेंद्र राय ने की। परिषद के सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 19 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के सहाना कालोनी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की एक बैठक परिषद के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. महेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें परिषद के चकाई नगर इकाई की गठन को लेकर आपस में चर्चा की गई। चर्चा के बाद बैठक में सर्वसम्मति से परिषद के नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। बैठक की शुरुआत परिषद गीत था स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो.महेंद्र राय ने कहा की विद्यार्थी परिषद को देश नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव ऐसे ही प्राप्त नहीं किया है। बल्कि आप जैसे हजारों युवाओं की कड़ी तपस्या और मेहनत के बदौलत विद्यार्थी परिषद आज इस मुकाम पर पहुंचा है। आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़े-बड़े मुकाम पर पहुंचकर अपना परचम लहरा रहे हैं। परिषद नेता कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को दायित्व सौंपा गया है उन सभी से उम्मीद है कि वे अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करते हुए परिषद को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से पुनः शैलेन्द्र झा को नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वहीं दीपक चौधरी को नगर मंत्री, विक्रम शर्मा एवं राहुल शर्मा को नगर सह मंत्री, सौरभ कुमार पासवान को कॉलेज अध्यक्ष, विकास चौधरी एवं गौतम वर्मा को नगर उपाध्यक्ष, निरंजन कुमार दास को नगर एसफडी प्रमुख, कृष्ण कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी, साजन कुमार को कार्यालय मंत्री, सुशीला बास्के को नगर छात्रा प्रमुख, सरिता मरांडी एवं संगीता मरांडी को छात्रा सह प्रमुख, मुन्ना मरांडी को एसटी छात्र प्रमुख, सुशांत किस्कू को छात्र सह प्रमुख तथा कृष्ण गोपाल राय, दीपक ठाकुर, सागर कुमार, रंजन कुमार तिवारी, रवि कुमार, पवन कुमार, सचिन कुमार, सचिन संगम ,सूरज कुमार ,अंश कुमार पासवान धर्मेंद्र कुमार और रोशन कुमार को नगर कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण ने किया। श्री गुप्ता ने दायित्व दिए गए सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें