Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAjay Pratap Consoles Family of Deceased Bipin Kumar in Jeet Jhigoi Village
पूर्व विधायक पहुंचे मृतक के घर
जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने रविवार को जीत झिगोई गांव में मृतक विपिन कुमार के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। विपिन कुमार की अचानक मौत गुरुवार को हुई थी, और उनके दो विवाहित पुत्रियाँ और एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 13 Jan 2025 02:36 AM
खैरा । जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप रविवार की शाम में जीत झिगोई गांव मृतक के घर पहुंचे जहां उन्होंने विपिन कुमार के परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम आपके साथ हैं। विपिन कुमार सिंह को दो पुत्री विवाहित एवं एकमात्र पुत्र रूपेश कुमार है रूपेश कुमार सिंह शिक्षित बेरोजगार है । यहां यह जानकारी दें कि जीत झिगोई निवासी विपिन कुमार सिंह उम्र लगभग 55 बर्ष जिनकी मौत अचानक गुरुवार की रात में हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।