Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAdivasi Struggle March Celebrates Traditional Sohrai Festival in Jamui

आदिवासी समुदाय के लोगों ने मनाया सोहराय मिलन समारोह

आदिवासी समुदाय के लोगों ने मनाया सोहराय मिलन समारोह आदिवासी समुदाय के लोगों ने मनाया सोहराय मिलन समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 1 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासी समुदाय के लोगों ने मनाया  सोहराय मिलन समारोह

जमुई । नगर संवाददाता आदिवासी संघर्ष मार्च के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में आदिवासी दिसाम सारी सोहराय पोरोब मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न हॉस्टलों, गांवों, कस्बो और जंगलों में रहने वाले सैकड़ो आदिवासी छात्र-छात्राए, महिला व पुरुषों ने अपने पारंपरिक भेष भूसा और वाद्य यंत्रों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कल्लू मरांडी ने कहा कि आदिवासी इस देश का मूल निवासी है और उनके महान पर्व सोहराय है। यह पर्व प्रकृति पूजा, कृषि, और भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस पर्व में गाय-बैल, भैंस, बकरी, और भेड़ जैसे मवेशियों की पूजा की जाती है। सोहराय पर्व आदिवासी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने सरकार से मांग करते है की आदिवासी संस्कृति को प्रकृति की रक्षा के लिये सोहराय के मौके पर 31जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करना चाहिए तभी हमारी परंपरा बरकरार रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माले नेता सह समाजसेवी बाबू साहब सिंह, शम्भू शरण सिंह, संथाल समाज के कृष्णा हेम्ब्रम, बासुदेव हासदा जिला संयोजक, संथाल सामाजिकी विकास समिति के अध्यक्ष अरुण हासदा ने भी समारोह को संबोधित किया। इसके पश्चात आदिवासी महिलाओं, युवतियों और युवाओं ने अपने पारंपरिक वेश भूषा में मांदर और झाल पर सामुहिक रूप से नृत्य प्रस्तुत किए। जिसे देखने के लिए लोगों को भीड़ जुट गई। मौके पर संथाल समाज के संरक्षण रामजी मुर्मू, सुमन मरांडी, सचिव अरुण मुर्मू, जितेंद्र कुमार, बासुदेव हासदा, राजकिशोर किस्कू, खूबलाल राणा, मुन्नी मरांडी, उर्मिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें