Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAbhishek Keshari from Gidhaur Wins Second Place in National Essay Competition

राष्ट्रीय आलेख प्रतियोगिता में गिद्धौर के रतनपुर निवासी अभिषेक केशरी को मिला द्वितीय स्थान

गिद्धौर के रतनपुर निवासी अभिषेक केशरी ने उत्तरी भारत चैप्टर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आलेख प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें नयी दिल्ली में सम्मानित किया गया। अभिषेक ने 'नरचरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 6 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय आलेख प्रतियोगिता में गिद्धौर के रतनपुर निवासी अभिषेक केशरी को मिला द्वितीय स्थान राष्ट्रीय आलेख प्रतियोगिता में गिद्धौर के रतनपुर निवासी अभिषेक केशरी को मिला द्वितीय स्थान

रतनपुर गांव के ग्रामीणों एवं परिजनों में हर्ष

फोटो-12,13-अभिषेक केशरी की तस्वीर

गिद्धौर। निज संवाददाता

प्रखंड के रतनपुर ग्राम निवासी अभिषेक केशरी को उत्तरी भारत चैप्टर नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इंसान (इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम एसोसिएशन) के 33 वें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय क्रिएटिविटी समिट के सिल्वर जुबली समारोह में नयी दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय आलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी विषय में एक्सेलेंस अवार्ड के तौर पर द्वितीय पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया है। पूने के प्लांट हेड अनुराग चारिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर इस उप्लब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया है। बताते चलें कि इस आलेख का विषय नरचरिंग क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन फॉर बिजनेस एक्सेलेंस से जुड़े विषय पर प्रस्तुत किये गए आलेख पर उन्हें समारोह में पुरस्कृत किया गया। रतनपुर निवासी अभिषेक केशरी के पिता सुरेंद्र प्रसाद केशरी बोकारो सेल के उप प्रबंधक रह चुके हैं। वहीं इनकी माता स्व. मीरा केशरी वरीय शिक्षिका के तौर पर सेल में कार्य कर चुकी हैं। अभिषेक वर्तमान में टाटा मोटर्स कंपनी पूणे में सीनियर उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले अभिषेक को इंसान द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं एवं द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिल चुका है। इधर अभिषेक के इस उपलब्धि पर रतनपुर के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

बाइक धीमी गति से चलाने की बात कहने पर युवक के साथ मारपीट

झाझा, नगर संवाददाता

एक युवक को लोहे के रॉड से वार कर सिर फोड़ कर घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सोहजाना मुहल्ले में बाइक धीमी गति से चलाने की बात कहे जाने पर एक युवक को दो भाइयों ने मां के साथ मिलकर लोहे के रॉड से वार कर सिर पर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान नूनदेव कुमार यादव के रूप में हुई है जिसे परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया। घायल ने इलाज के उपरांत बताया कि मुहल्ले का रहने वाला रौशन बाइक स्पीड में चला रहा था जिससे मुझे टक्कर लग गया। उसे बाइक धीमी गति में चलाने के लिए कहा जिस पर रौशन उसका भाई उज्ज्वल और उसकी मां घर पर आकर मारपीट करते हुए लोहे के रॉड से वार कर घायल कर दिया। इसके अलावे घर का दरवाजा भी तोड़ दिया।

दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में चार लोग हुए घायल

झाझा, नगर संवाददाता

दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में चार लोग हो गए। बुधवार देर शाम मामूली बात को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों ओर से चार व्यक्ति घायल हो गए। मामला नगर के फांड़ी चौक के पास की है। घायल सभी लोग अपना इलाज करवाने के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर सदाब अहमद के द्वारा घायलों का इलाज किया गया। एक तरफ से घायल में मुकेश कुमार तथा उसकी पत्नी डोली देवी हैं जबकि दूसरी तरफ से घायल की पहचान अनुपमा देवी और उनकी बेटी कुमारी गुनगुन के रूप में हुई है। घायल मुकेश ने बताया कि वे घर पर अपने बच्चे और पत्नी के साथ खाना खा रहा था कि तभी भाई सूरज कुमार विश्वकर्मा, भतीजा गुंजन कुमार, भतीजी गुनगुन, भाभी अनुपमा देवी लाठी से लैस होकर आए और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर वे सभी लाठी से मुझे और मेरी पत्नी को मार कर घायल कर दिया। घायल गुनगुन ने बताया कि मेरा चाचा मुकेश शराब पीकर आए और गाली-गलौज करने लगे जिसका विरोध किया तो मुझे और मेरी मां के साथ लाठी, पत्थर से वार कर घायल कर दिया। गुनगुन ने बताया कि चाचा और चाची बे-वजह हमेशा गाली-गलौज किया करते हैं।

गिद्धौर के ढ़ोलकटवा गांव में जीविका ने खोला कृषि उद्यमी केंद्र

फोटो-14- कार्यक्रम में भाग लेते जीविका पदाधिकारी कर्मी एवं जीविका दीदी

गिद्धौर। निज संवाददाता

प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले ढ़ोलकटवा गांव में जीविका द्वारा कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उक्त कृषि उद्यमी केंद्र का उदघाटन जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंधीर कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बताते चलें कि ढ़ोलकटवा गांव में उक्त केंद्र का संचालन प्रगति ग्राम संगठन के जागरण स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी ज्योति कुमारी के द्वारा किया जा रहा है। जीविका कार्यालय गिद्धौर के देख-रेख में संचालित इस कृषि उद्यमी केंद्र के संचालन का सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए यहां किया गया है। मौके पर उपस्थित लोग केंद्र के संदर्भ में जानकारी देते जीविका परियोजना प्रबंधक रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक आर्थिक रूप से गांव को कृषि समन्वित योजनाओं में लाभ पहुंचाकर समृद्ध बनाने की दिशा में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस कृषि उद्यमी केंद्र के माध्यम से कृषि कार्य में सहयोग हेतु उचित सरकारी दर पर क्षेत्र के कृषकों को जीविका द्वारा विभिन्न प्रकार के बीज, खाद, दवाइयां उन्हें इस केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराएगी। अब उन्हें मिलों सफर तय कर मुख्यालय नही आना पड़ेगा। मौके पर कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक रवि रंजन कुमार, राजू चौधरी, कार्यालय लेखापाल जितेन्द्र चौधरी, एमआईएस धीरेन्द्र कुमार, दामोदर पंडित, मुकेश मंडल, अविनाश कुमार के अलावे कई जीविका दीदी मौके पर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें