Hindi NewsBihar NewsJamui NewsA young man returning from Tilak died in an accident

तिलक से लौट रहे युवक की हादसे में मौत

जमुई | निज संवाददाता खैरा थाना के नीमानवादा गांव के समीप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 2 March 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

जमुई | निज संवाददाता

खैरा थाना के नीमानवादा गांव के समीप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटने से एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना सोमवार की रात लगभग तीन बजे सुबह की बताई जाती है।उक्त युवक शहर के एकलव्य कॉलेज मोहल्ला निवासी लालो राम का 31 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार छोटू कुमार सोमवार रात साथियों के साथ एक वाहन पर सवार होकर सोनो थाना के सबयजोर गांव अपने एक दोस्त दीपक यादव के यहां तिलक समारोह में गया था।

सामारोह खत्म होने के बाद सभी दोस्त सफारी वाहन पर सवार होकर घर जमुई आ रहे थे। जैसे ही उनका वाहन खैरा के नीमनवादा के समीप पहुंचा थी कि वाहन का अगला चक्का फट गया और वाहन सड़क किनारे कई बार पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार कुल पांच लोगों में छोटू कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं वाहन पर सवार छोटू के दोस्त संतोष यादव, उमेश यादव सहित दो अन्य लोग वाहन और छोटू को वहां से छोड़कर फरार हो गए। वहीं वाहन के दुर्घटना होने की सूचना समीप के गांव वालों को पता चली तो ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें