Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईA bike and two businessmen arrested with alcohol

शराब के साथ एक बाइक व दो धंधेबाज गिरफ्तार

गुरुवार को उत्पाद विभाग ने जिले के कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में शराब पीने और बेचने वाले में हड़कंप मचा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 14 May 2020 11:33 PM
share Share

गुरुवार को उत्पाद विभाग ने जिले के कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में शराब पीने और बेचने वाले में हड़कंप मचा हुआ है।

गुरुवार को सुबह छ बजे खैरा प्रखंड के बड़ीबाग के धनवेरिया नहर के पास एक मोटरसाईिकल पर सवार दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने यह सफलता हासिल किया है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किया गया। सवेरे से ही इन कारोबारी को पकड़ने के लिए पूरी टीम अपनी जाल बिछाए हुए थे। ज्योंही कारोबारी ने मोटरसाईिकल पर जार में शराब लेकर जमुई की ओर जा रहा था कि उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उत्पाद पुलिस को देख कारोबारी नन्द कुमार यादव व राजेश साव भागने की कोशिश किया लेकिन उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों कारोबारी ने बताया कि यह धंधा काफी समय से कर रहा था लेकिन आज उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि जिले में शराब मुक्त करने के लिए दो टीम का नेतृत्व किया। दोनों टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी अभियान से जिले में शराब की बिक्री पर काफी रोक लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें