Hindi NewsBihar NewsJamui News988 Teachers in Supaul Receive Distinguished Teacher Status After Competency Exam

सुपौल : 988 शिक्षक बन गए विशिष्ट, मिला नियुक्ति पत्र

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण जिले के 988 नियोजित शिक्षकों को शनिवार से

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 1 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : 988 शिक्षक बन गए विशिष्ट, मिला नियुक्ति पत्र

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण जिले के 988 नियोजित शिक्षकों को शनिवार से विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न प्रखंड में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। कलेक्ट्रेट में मुख्य समारोह का आयोजन कर 100 शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी के अलावा सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक रामविलास कामत कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले पटना में आयोजित सीएम नीतीश कुमार के मुख्य समारोह का प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सक्षमता परीक्षा में अपनी काबिलियत से खुद को साबित करने वाले शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल गया है। अब शिक्षकों से उम्मीद है कि वह स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने का काम करें। पहले जैसे शिक्षकों के गुणवत्ता पर सवाल उठता था लेकिन अब इसपर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। बेहतरीन शिक्षक स्कूलों में काम कर रहे हैं। इसका असर है कि आज बिहार के छात्र दूसरे प्रदेश में भी अपना और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

974 प्रारंभिक शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का दर्जा:

सक्षमता 2 की परीक्षा पास करने वाले जिले के 988 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसमें 974 प्रारंभिक, 10 माध्यमिक और 4 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। कलेक्ट्रेट के अलावे विभिन्न प्रखंड में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसको लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। शिक्षकों का कहना था कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद वह सभी अब नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें