Hindi NewsBihar NewsJamui News62nd Foundation Day Celebrated at KVS Jhajha with Cultural Programs

केंद्रीय विद्यालय झाझा ने मनाया केवीएस का 62 वां स्थापना दिवस

झाझा । नगर संवाददाता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झाझा ने केविएस अर्थात केंद्रीय विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 15 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

झाझा । नगर संवाददाता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झाझा ने केविएस अर्थात केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया। शनिवार को झाझा स्थित विद्यालय प्रांगण में स्थापना दिवस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की गई थी। तब से इसके अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक प्रयासों के माध्यम से उत्कृष्टता प्रदान कर रहे हैं। यह अपने छात्रों को ज्ञान एवं जीवन मूल्य प्रदान करने और उनकी प्रतिभा उत्साह और रचनात्मकता का पोषण करने में निरंतर गतिमान है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें सरस्वती वंदना नृत्य केंद्रीय विद्यालय गीत स्वागत गीत राजस्थानी नृत्य इंडिया नृत्य इत्यादि प्रमुख हैं। आमंत्रित अतिथि रणधीर कुमार एवं अभिभावकों ने कहा कि हमें विद्यालय द्वारा बच्चों में पिरोए ज्ञान एवं प्रतिभा की झलक देखने को मिली जो अत्यंत ही प्रशंसनीय है। धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें