Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुई6 expelled in matriculation exam on second day

दूसरे दिन मैट्रिक की परीक्षा में 6 निष्कासित

मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन यानि मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा में कुछ छह परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों से कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। इसमें पहले पाली में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 18 Feb 2020 11:28 PM
share Share

मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन यानि मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा में कुछ छह परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों से कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। इसमें पहले पाली में तीन जबकि दूसरी पाली में भी तीन परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को परीक्षा से 691 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि पहली पाली में 13182 के बदले 12820 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 359 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं दूसरी पाली में 12441 के बदले 12106 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में 332 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सुबह से ही एसडीपीओ, एसडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे गए। वहीं मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच कराई जा रही थी। पहली पॉली में एसवाईएम बरहट परीक्षा केंद्र, ऑक्सफोड पब्लिक स्कूल मलयपुर और ऑक्सफोड पब्लिक स्कूल जमुई परीक्षा केंद्र से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। जबकि दूसरी पॉली में शहर के एसपीएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थी निष्कासित किया गया।

सीसीटीवी से भी रखी जा रही थी नजर: परीक्षा कदाचार मुक्त लिए जाने के उद्देश्य से सीसीटीवी से भी परीक्षार्थियों के अलावा शिक्षकों पर नजर रखी जा रही थी। वहीं परीक्षा केन्द्रों का विडियोग्राफी कराया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें