कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 54 छात्राओं का परिभ्रमण दल हुआ रवाना
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 54 छात्राओं का परिभ्रमण दल हुआ रवाना कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 54 छात्राओं का परिभ्रमण दल हुआ रवाना
गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत 54 छात्राओं का परिभ्रमण दल बिहार के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल राजगीर, नालंदा, पावापूरी के लिये रवाना हुआ। उक्त परिभ्रमण दल को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक निरंजन पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए संचालक निरंजन पासवान ने कहा की उक्त परिभ्रमण पर जा रही छात्राएं बिहार के इन स्थलों का दर्शन कर उनके ऐतिहासिकता से रूबरू हो सकेंगे। वहीं परिभ्रमण दल रवानगी के मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान, वार्डेन मनी सिन्हा, शिक्षिका सोनी कुमारी, संजना शिवानी, रोहित कुमार के अलावे दर्जनों छात्राएं मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।