जिले में मिले 49 नये संक्रमित, 166 हुए स्वस्थ
जमुई। संवाददाता जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार उतार-चढाव जारी है। रविवार...
जमुई। संवाददाता
जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार उतार-चढाव जारी है। रविवार को 122 नये संक्रमितों की पहचान के बाद सोमवार को जिले में 60 नये संक्रमितों की पहचान की गई थी। वहीं मंगलवार को महज 49 नये संक्रमितो की पहचान हुई है। जिले में काफी दिनों के बाद इतने कम संक्रमित पाये जाने पर जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 8756 हो गया। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 49 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। उन्होंने बताया जिले में अबतक कुल 4 लाख 36 हजार 944 लोगों की जांच की गई है जिसमें 8756 संक्रमित पाये गये । जबकि 7847 संक्रमित कोरोना वायरस को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 879 हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि 49 संक्रमितो में सबसे अधिक 15 मामले जमुई प्रखंड से पाये गये हैं । जिसमें जमुई सदर से 9, लखनपुर से 1, केकेएम कॉलेज से 1, एसबीआई खादी ग्राम से 1, बाईपास से 1 शामिल हैं। जबकि लक्ष्मीपुर प्रखंड से 10, बरहट प्रखंड से 1, गिद्धौर प्रखंड से 7, चकाई प्रखंड से 2, झाझा प्रखंड से 6, खैरा प्रखंड से 3 शामिल है।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार को 166 लोग संक्रमण को मात देकर घर वापसी करने में सफल रहे । जो संक्रमण के प्रसार के बीच राहत वाली बात है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।