चकाचक चकाई का सपना हो रहा साकार : मंत्री
चकाचक चकाई का सपना हो रहा साकार : मंत्री चकाचक चकाई का सपना हो रहा साकार : मंत्रीचकाचक चकाई का सपना हो रहा साकार : मंत्री
चकाई, निज प्रतिनिधि बीतते साल के अंतिम दिनों में रविवार को चकाई वासियों को 10 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिली। इन योजनाओं के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। रविवार को सूबे के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने दो पंचायत सरकार भवन एवं पांच ग्रामीण सड़कों की सौगात देते हुए उसका कार्यारंभ किया। मंत्री ने योजनास्थल पर लगे शिलापट्ट का पर्दा उठा एवं नारियल फोड़ योजनाओं की आधारशिला रखी। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जिन योजनाओं का मंत्री द्वारा कार्यारंभ किया गया उनमें घुटवे में पंचायत सरकार भवन का निर्माण,बामदह में पंचायत सरकार भवन निर्माण,बंधा-सबलपुर ग्राम से डढ़वा हाई स्कूल तक पथ निर्माण,तीनचुआं मोड़ से प्राइमरी स्कूल सतमैया तक पथ निर्माण,लोरिया मोड़ से प्राइमरी स्कूल कोरिया तक पथ निर्माण,
झौंसा मोड़ से मिडिल स्कूल तक पथ निर्माण एवं खरकट्टी मोड़ से सामुदायिक भवन तीनकोना तक पथ निर्माण योजना शामिल हैं। मंत्री श्री सिंह ने सभी योजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए ससमय पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया । इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है उन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। विशेष रूप से पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को सामाजिक कल्याण योजनाओं और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। भी सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि चकाई को चकाचक बनाने के लिए वे लगातार धरातल पर विकास योजनाओं को उतारने में जुटे हैं। पुल पुलिया,सड़क निर्माण, स्कूल भवन के साथ ही सिंचाई के संसाधनों को धरातल पर उतरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वास और समर्थन बनाए रखिए । आने वाले समय में चकाई विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर कार्य किए जाएंगे । सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सिंचाई और रोजगार को लेकर हजारों योजनाएं धरातल पर उतरने वाली हैं। जिससे चकाचक चकाई का सपना साकार होगा।मौके पर राजीव रंजन पांडेय, मिथलेश राय,अमित तिवारी,श्रीधर पंडित,राजेंद्र मांझी, बंकू मांझी,राजकुमार दास, सुमाधव राय,नीरो यादव,मोहन यादव,चंदन पुजहर,विकास राम,मो सत्तार, मो हाफिज,पंचानंद राय,रोहित राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।