युवक की आत्महत्या मामले में पत्नी पर प्राथमिकी
घोसी , निज़ संवाददाता। शादी के बाद से ही उसके बेटे एवं बहु के बीच संबंध मधुर नहीं थे। अक्सर उनकी पूतोहू उनके बेटे पर पैसे देने का दबाव बनाती थी।

घोसी , निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में 2 दिन पूर्व एक बत्तीस बर्षीय युवक की आत्महत्या करने के मामले में मृतक की मां द्वारा घोसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि उसके बेटे की शादी 2020 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके बेटे एवं बहु के बीच संबंध मधुर नहीं थे। अक्सर उनकी पूतोहू उनके बेटे पर पैसे देने का दबाव बनाती थी। हालांकि उनकी पूतोहू के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी अलग-अलग बहाने बनाकर उनके बेटे पर दबाव देते रहते थे। इसी बीच शुक्रवार को पटना जिला के महिला थाना से आए नोटिस के कारण उनका बेटा तनाव ग्रस्त हो गया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचक ने दर्ज प्राथमिक में बहु समेत छ: लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना के संदर्भ में शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।