दंगल प्रतियोगिता में पवन पहलवान बने विजेता
प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल एक दर्जन से अधिक पहलवान, मखदुमपुर स्थित काली मंदिर प्रांगण में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल एक दर्जन से अधिक पहलवान हजारों की संख्या में लोग बढ़ा रहे पहलवानों का हौसला मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित काली मंदिर प्रांगण में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों को मौका दिया जाता है इस इस बार 24 स्थानीय पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। फाइनल प्रतियोगिता पवन कुमार और विकास कुमार के बीच हुआ। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले पवन कुमार को विजेता घोषित किया गया। उन्हें शील्ड के साथ 11000 नगद इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर आने वाले विकास कुमार को शील्ड और 5500 नगद इनाम दिया गया। पुरस्कार वितरण मुखिया अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से स्थानीय पहलवानों को प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे कुश्ती के प्रति नई पीढ़ी के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन यादव, राज प्रेम यादव, ललन यादव आदि लोग उपस्थित थे। कुश्ती देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थी। फोटो-09 नवम्बर जेहाना-01 कैप्शन-मखदुमपुर काली मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दाव आजमाते पहलवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।