गोवर्द्धन पूजा पर जई बिगहा में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कई राज्यों के पहलवान ने आजमाए दाव, जिप सदस्य ने किया प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के जईिबगहा गांव में शनिवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कई राज्यों के पहलवान ने आजमाए दाव, जिप सदस्य ने किया प्रतियोगिता का किया उद्घाटन दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों की लगी थी भीड़ कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के जईिबगहा गांव में शनिवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के महिला व पुरुष पहलवान प्रतियोगिता में शामिल हुये। दंगल प्रतियोगिता में भारी संख्या में स्थानीय पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। दंगल प्रीतियोगिता का उद्घाटन कुर्था उतरी भाग वन के जिलापार्षद सदस्य रंजन कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये जिलापार्षद सदस्य रंजन यादव ने कहा कि गोवर्द्धन पूजा से हमे प्रकृति से जुड़ने की सिख देती है। उन्होंने कहा कि दंगल प्रतियोगिता हमारी मिट्टी से जुड़ा खेल है। पहले तो हरेक गांवो में अखाड़े मिल जाते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रो से कुश्ती व दंगल के प्रति युवाओं का लगाव कम होते जा रहा है। लेकिन इस तरह के आयोजन से इस खेल का बढ़ावा मिलेगा। दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से आये पहलवानों के साथ स्थानीय पहलवानों ने भी अखाड़े में जोड़ आजमाइश किया। पुरुष वर्ग में हरियाणा के पानीपत के पवन पहलवान विजेता व गया जिला के बेलागंज के बजरंग अखाड़ा के प्रकाश पहलवान उपविजेता बने। वही महिला वर्ग में झारखंड की भारती पहलवान विजेता व उत्तरप्रदेश के अनीता पहलवान उपविजेता बनी। पुरुष वर्ग के विजेता पवन पहलवान को एक दुधारू गाय के साथ दस हजार रुपया नगद व उपविजेता प्रकाश पहलवान को आठ हजार नगदी पुरुस्कार के रूप में दिया गया। वही महिला वर्ग के विजेता भारती को एक एलईडी टीवी के साथ पांच हजार नगदी व उपविजेता अनीता को एक बिजली पंखा व चार हजार नगदी राशि इनाम के रूप में दिया गया। दंगल में शामिल होने वाले सभी पहलवानों को आयोजको के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक कमलेश यादव व संचालन संतोष कुमार ने किया। समारोह को विजय विद्यार्थी, अमजद हुसैन, निहोरा राय, पंकज कुमार, सुवंश यादव, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव आदि ने संबोधित किया। फोटो-02 नवम्बर अरवल-16 कैप्शन-जई बिगहा गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को माला पहनाकर सम्मानित करते जिप सदस्य व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।