नवाचार के प्रति खुद को समर्पित करें छात्र व छात्राएं
छात्रों को रचनात्मक सोच और नवाचार अपनाने के लिए किया गया प्रेरित , एसएन सिन्हा कॉलेज में संस्थान नवाचार परिषद के तत्वावधान में विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस मनाया गया।

छात्रों को रचनात्मक सोच और नवाचार अपनाने के लिए किया गया प्रेरित एसएन सिन्हा कॉलेज में विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस मनाया गया जहानाबाद, नगर संवाददाता। एसएन सिन्हा कॉलेज में संस्थान नवाचार परिषद के तत्वावधान में विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस मनाया गया। यह दिन छात्रों के लिए रचनात्मक विचारों को मंच प्रदान करने और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया गया। मंच का संचालन बीसीए प्रथम वर्ष की छात्राएं प्रतीमा और अंबिका ने किया। इसके संचालनकर्ता द्वारा संस्थान नवाचार परिषद का संक्षिप्त परिचय दिया गया। मीडिया समन्वयक डॉ सुनील कुमार ने सभी आमंत्रित अतिथियों और छात्रों का औपचारिक स्वागत किया। इसके तुरंत बाद संस्थान नवाचार परिषद संयोजक डॉ. शशिधर गुप्ता नेइनोवेशन लैडर की विस्तृत जानकारी दी, जो विचार से स्टार्टअप तक की यात्रा को चरणबद्ध तरीके से दर्शाता है। इसके बाद नवाचार सीढ़ी के आधिकारिक बैनर का उद्घाटन किया गया। डॉ. शशिधर गुप्ता ने कहा कि नवाचार सीढ़ी मॉडल छात्रों के लिए दिशा और मंच दोनों प्रदान करता है। यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मक क्षमता को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरक पहल है। दूसरे सत्र की शुरुआत इंटर्नशिप समन्वयक डॉ. बबलू कुमार के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने नवाचार की समझ और उसके विस्तार पर रोशनी डाली। इसके बाद ओम प्रकाश वर्मा, नवाचार समन्वयक ने अपने विचार प्रस्तुत किए। दोनों वक्ताओं ने छात्रों को रचनात्मक सोच और नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। तीसरे सत्र में पिच योर आइडिया' प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवीन विचार प्रस्तुत किए। प्रत्येक प्रतिभागी को 5 मिनट की प्रस्तुति और 3 मिनट की चर्चा के लिए समय दिया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुबोध कुमार झा, डॉ. शशिधर गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. बी के जयसवाल, इंतेखाब आलम एवं पंकज कुमार शामिल थे। आख़िरी चरण में डॉ. सुबोध कुमार झा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा देश की नवाचार शक्ति हैं। यह मंच उन्हें अपने विचारों को दिशा देने में सहायक होगा। डॉ झा ने सभी को मिलकर छात्रों को नवाचार की दिशा में निरंतर प्रेरित करने का आग्रह किया। वही प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक ने इस आयोजन को छात्रों की प्रतिभा और नवाचार में रूचि को बल देने वाला बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन संस्थान को नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे और आगे भी आईआईसी के माध्यम से संस्थान में नए नए आयोजनों के लिए प्रेरित करते रहेगे। शीर्ष तीन प्रतिभागियों को बेस्ट आइडिया पिचर सम्मान से किया गया सम्मानित सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और शीर्ष तीन प्रतिभागियों को बेस्ट आइडिया पिचर सम्मान से सम्मानित किया गया। बेस्ट आइडिया पीचर में प्रथम स्थान अंजली कुमारी और मोनू कुमार, द्वितीय स्थान खुशी रानी और तृतीय स्थान प्रेम को प्राप्त हुआ। इस आयोजन में डॉ अख्तर रोमनी, डॉ एनपी सिंह, डॉ ज्योतिर्माया, डॉ नेहा कुमारी, डा यस्मिन, डॉ सुमन कुमारी, डॉ शोभा रानी, डॉ सिया सरन, शिवम् कुमार, अबू ताल्हा, मानसी कुमारी, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार, नीलम कुमारी, राजीव कुमार, विकास कुमार, गौरव कुमार, सुनील कुमार, मो शमीम आदि सहित बीसीए के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। फोटो- 21 अप्रैल जेहाना- 12 कैप्शन- शहर स्थित एसएन कॉलेज में आयोजित विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस पर कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।