दरेहटा प्राथमिक विद्यालय की रसोइया की मौत
कुर्था, एक संवाददाता।मिली जानकारी के अनुसार दरेहटा गांव निवासी मिथिलेश मांझी की 48 वर्षीय धर्मपत्नी लीला देवी जो प्राथमिक विद्यालय दरेहटा में रसोईया के पद पर कार्यरत थी।
कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दरेहटा में कार्यरत रसोईया की ठंड लगने से मौत होने की आशंका परिजनों द्वारा व्यक्त की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दरेहटा गांव निवासी मिथिलेश मांझी की 48 वर्षीय धर्मपत्नी लीला देवी जो प्राथमिक विद्यालय दरेहटा में रसोईया के पद पर कार्यरत थी। रविवार को उनका भतीजा को सांप काट लिया था जिसको लेकर वो अपने परिवार के साथ गांव के इधर-उधर भगत ओझा के यहां झाड़ फूंक कराने को लेकर घूमते रही इसके बाद देर रात जाकर अपने घर में सो गई सुबह जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन उन्हें जगाने गए तो उनको एहसास हुआ कि अब वह दुनिया में नहीं रही। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त महिला की मौत ठंड लगने के वजह से हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।