Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsWater Supply Disruption in Makhdumpur Due to Motor Starter Failure

मखदुमपुर में तीसरे दिन भी रहा पानी के लिए हाहाकार

मोहल्ले के चापकालों पर पानी के लिए दिन भर लगी रही भीड़ , मखदुमपुर शहर के एक बड़े भाग में पानी के लिए तीन दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के पांच वार्ड में पेयजल की आपूर्ति लड़ौआ स्थित जल मीनार से किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 12 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
मखदुमपुर में तीसरे दिन भी रहा पानी के लिए हाहाकार

मोहल्ले के चापकालों पर पानी के लिए दिन भर लगी रही भीड़ जलमीनार में लगे मोटर का स्टार्टर जलने से रविवार की शाम से आपूर्ति बाधित मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर के एक बड़े भाग में पानी के लिए तीन दिनों से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के पांच वार्ड में पेयजल की आपूर्ति लड़ौआ स्थित जल मीनार से किया जाता है। जलमीनार में लगे मोटर का स्टार्टर रविवार की शाम जल गया था। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। आपूर्ति बाधित रहने से कम से कम 10 हजार से अधिक की जनसंख्या प्रभावित हुई है। जिसमें बहुत से लोग पानी के लिए पूरी तरह सप्लाई के पानी पर आश्रित हैं। बहुत से लोग दूसरे के घरों से अपनी मांग कर ला रहे हैं। कुछ पड़ोसियों के घर से पाइप जोड़कर काम चला रहे हैं। मोहल्ले के कुछ चापकालों पर पानी के लिए दिन भर भीड़ लगी रही। इस जल मीनार से लड़ौआ, ब्रह्महर्षी नगर ,पलेया, पलेया दलित टोला,कायमगंज ,भाने बिगहा समेत कई मोहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है। नगर पंचायत कार्यालय से जब संपर्क किया गया तो बताया गया कि नया स्टार्टर खरीद कर लगाया जा रहा है। हालांकि शाम तक मरम्मत नहीं हो सका था। फोटो- 12 फरवरी जेहाना- 01 कैप्शन- मखदुमपुर में जलमीनार का स्टार्टर जलने के बाद किसी अन्य जगह से जार में पानी भरते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें