घोसी बाजार समेत कई इलाकों में आठ दिनों से पानी की सप्लाई बंद, लोग हलकान
घोसी बाजार समेत कई इलाकों में आठ दिनों से पानी की सप्लाई बंद, लोग हलकान घोसी बाजार समेत कई इलाकों में आठ दिनों से पानी की सप्लाई बंद, लोग हलकान

ऑपरेटर की हड़ताल के कारण बंद है पानी की आपूर्ति पिछले तीन वर्षों से वेतन का नहीं हुआ है भुगतान घोसी, निज संवाददाता घोसी बाजार समेत कई इलाकों में पिछले 8 दिनों से पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। हालत यह है कि पानी को लेकर लोग दूर दराज के चापाकल पर निर्भर हैं। इसके कारण चापाकल पर भी पानी लेने में परेशानी हो रही है। दरअसल जल मीनार से पानी की सप्लाई बंद रहने से घोसी बाजार, प्रखंड कॉलोनी, बैरमसराय, घोसी गांव समेत का इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित है जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त्र-व्यस्त है। इस सिलसिले में जब हिंदुस्तान प्रतिनिधि के द्वारा जल मीनार के कार्यालय का विजिट किया गया तो पता चला कि ऑपरेटर की हड़ताल के कारण पानी की सप्लाई बंद है। हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पीएचडी के पदाधिकारी को भेजी गई है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस संदर्भ में ऑपरेटर का बताना है कि पिछले तीन वर्षों से उनका वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण उनके द्वारा काम को बंद किया गया है और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है। पानी की सप्लाई बंद होने का सीधा असर गरीब ग्रामीणों पर पड़ रहा है जिनके घर में चापाकल की व्यवस्था नहीं है उन्हें रोज के दैनिक कार्यों को लेकर दूर के चापाकल या फिर निजी समर्सिबल मोटर पंप मालिक से सहायता मांगनी पड़ रही है। इस बाबत ग्रामीण गीता देवी ने बताया कि पानी को लेकर उन्हें काफी परेशानी हो रही है। घर से 200 गज दूर हथिया चापाकल से पानी ढोना पड़ रहा है जो भी खराब हालत में है। उन्होंने बताया कि पुरानी अस्पताल के समीप लगे हथिया चापाकल से एक लोटा पानी निकालने को लेकर 100 हैंडल पानी चलना पड़ता है। इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता आकांक्षा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऑपरेटर का पेमेंट नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेटर के पेमेंट संवेदक स्तर से किया जाता है जो पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई को लेकर पहल की जा रही है और शनिवार को पूरी आशा है कि इलाके में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी। 18 अप्रैल, जेहाना- 17 फोटो- कैप्सन- घोसी प्रखंड कार्यालय स्थित बंद पड़ा जल मीनार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।