Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsWater Supply Crisis in Kurtha Repeated Motor Failures Leave Residents Struggling

पानी टंकी का मोटर खराब होने से कुर्था में पेयजल संकट

15 दिनों पूर्व ही मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति की गयी थी बहाल , कुर्था में पानी आपूर्ति करने वाला पानी टंकी का मोटर खराब होने से कुर्था में पेयजल का संकट गहराने लगा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 27 Dec 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

15 दिनों पूर्व ही मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति की गयी थी बहाल मोटर में बार- बार खराबी आने से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था में पानी आपूर्ति करने वाला पानी टंकी का मोटर खराब होने से कुर्था में पेयजल का संकट गहराने लगा है। शहर में पिछले पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। शहर के लोग सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए तरस रहे हैं। जिसके कारण कुर्था वासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। विदित हो कि पेयजल समस्या का निराकरण करने के लिए पीएचईडी ने अपने सभी कार्यालयों में अधिकारी तैनात किए हैं लेकिन कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में शिकायत लेने वाला भी कोई नही है। यहां आम तौर पर अधिकारी बैठतें नहीं हैं और जो कर्मचारी रहते है वे किसी प्रकार के सहायता देने में समर्थ नही होते हैं। कुर्था पीएचईडी परिसर में बने पानी टंकी की बार बार मोटर खराब हो रहा है और बार बार मरम्मत कराकर उसे चालू किया जा रहा है जिससे लोगों को बार बार पानी के लिए 10 से 15 दिन तक आवश्यक कार्य हेतु पानी के लिए इधर उधर भागना पड़ रहा है। विगत 15 दिनों पूर्व ही मरम्मत कराकर पेयजल चालू किया गया था लेकिन फिर एकबार मोर्टर खराब हो गया। स्थानीय निवासी वीरेन्द्र चंद्रवंशी, अनिल शौण्डिक, पिंटू कुमार,आदित्य कुमार टिंकू आदि ने आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि पीएचईडी विभाग के कारगुजारियों से कुर्था वासी परेशान हैं और इसपर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा कोई स्थायी निदान नहीं निकाला जा सका है। बार बार पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा रटा रटाया जवाब सुनने को मिलता है चार दिनों में मोटर को मरम्मत कराकर पेयजल सुविधा बहाल कर दी जाएगी। पेयजल संकट से कुर्था वासी खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को स्वयं इस आमजन मानस के मुद्दे पर हस्तक्षेप कर कुर्था पीएचईडी परिसर में लगे पानी टंकी को स्थायी रूप से पेयजल की आपूर्ति करने को लेकर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। फोटो-27 दिसंबर अरवल-21 कैप्शन- कुर्था स्थित पीएचईडी परिसर में स्थापित पानी टंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें