विटामिन सी और जिंक आउट ऑफ मार्केट

कोविड की दूसरी लहर में जरूरी दवाओं की किल्लत भी होने लगी है। शहर की दवा दुकानों में मंगलवार को विटामिन सी और जिंक की गोली समाप्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 April 2021 10:00 PM
share Share

शहर की दवा दुकानों में किल्लत होने लगी एजीथ्रोमाईशीन, पारासीटामॉल और इनहेलर की

ऑक्सीजन लेबल मापने वाली उपकरण के लिए भाग-दौड़ कर रहे लोग

जहानाबाद। नगर संवाददाता

कोविड की दूसरी लहर में जरूरी दवाओं की किल्लत भी होने लगी है। शहर की दवा दुकानों में मंगलवार को विटामिन सी और जिंक की गोली समाप्त हो गई। शहर के बड़े दवा दुकानों में भी जिंक और विटामिन सी की गोली नहीं मिल पायी। वहीं एजीथ्रोमाईसीन और आईवरमेक्टिन की भी किल्लत होने लगी है। 650 मिलीग्राम वाले पारासीटामॉल के टैबलेट भी कुछ दुकानों में नहीं मिल पाया। इसके अलावे कारबोल प्लस, इनहेलर की भी कमी होती जा रही है। मंगलवार को जिन-जिन दुकानों में हिन्दुस्तान टीम गई। वहां यही जवाब मिला कि बुधवार को संभवत: विटामिन सी और जिंक की गोली आ जाए। बैजनाथ मेडिको के संचालक बबलू कुमार ने बताया कि नामी गिरामी कंपनियों द्वारा उत्पादित विटामिन सी गोली की किल्लत तो एक सप्ताह से थी। अब कई नई कंपनियों की दवा भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि एक दवा निर्माता कंपनी के एजेंट ने उन्हें बुधवार को इसे उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। वहीं दवा विक्रेता राजीव कुमार ने बताया कि लोगों का पहला जोड़ विटामिन सी और जिंक की गोली पर है। एक-एक आदमी 50-50 गोली खरीद कर ले गया।

कोरोना संक्रमण ने खून में ऑक्सीजन की मात्रा का काफी ज्यादा महत्व है। शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा मापने वाली मशीन ऑक्सीमीटर पहले अस्पतालों में ही दिखता था। कोरोना काल में लोग इसे अपने घर में रखना चाहते हैं। नतीजतन डिमांड काफी ज्यादा हो जाने के कारण पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ही बुखार मापने वाला थर्मामीटर की जोर-शोर से खरीदारी लोग कर रहे हैं। जहानाबाद में पल्स ऑक्सीमीटर की किल्लत देखी जा रही है। कई लोग तो गया और पटना जाकर इसे मंगाए। गांव-देहात के लोग भी दवा उपकरण दुकानों में पल्स ऑक्सीमीटर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

खाद्य पदार्थों से करें विटामिन की कमी को पूरा

शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गिरजेश कुमार, विटामिन सी की किल्लत को लेकर कहते हैं कि इसके लिए बहुत घबराने की जरूरत नहीं है। खाद्य पदार्थों से शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और जिंक मिल सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नीबू-पानी का सेवन किया जाए। खट्टे फलों जैसे संतरा, माल्टा और अनानास से लेकर इसकी कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंडा, मांस, बिन, मटर, काजू और बादाम में जिंक की अच्छी खासी मात्रा होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें