Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Clash Over Field Boundary in Bhelawar Four Seriously Injured

खेत के मेड़ को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल

खेत के मेड़ को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल खेत के मेड़ को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
खेत के मेड़ को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, चार लोग गंभीर रूप से घायल

काको ,निज संवाददाता भेलावर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में खेत के मेड़ को लेकर शनिवार को दो गोतिया पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में घायल हुए लोगों की पहचान विभा देवी, किशन यादव, शीला देवी और सामिनक देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे खेती के मेड़ को लेकर मामूली कहा सुनी हुई और देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवाद की तहकीकात की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेतों के मेड़ को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन इस बार बात हाथापाई तक पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें