नेहालपुर मोड़ के समीप फास्ट फूड के दुकानदार के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
रतनी, निज संवाददाता घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराने के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया।
रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित नेहालपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम हुई मारपीट घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराने के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर सूचक रघुनाथगंज गांव निवासी दीपक कुमार ने आवेदन देकर 8 लोगों को नामजद करते हुए 5- 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उसने कहा कि वह नेहालपुर मोड़ के समीप अपने भाई के साथ फास्ट फूड का ठेला लगाए हुए था। तभी बढ़ौना गांव निवासी प्रिंस कुमार, नितीश कुमार ,कवि कुमार सहित 12- 13 लोग आए और हम लोगों को गाली देने लगे और पूछने पर वे लोग ठेला पर रखे सामान को फेंकते हुए हम लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही गले से लॉकेट की चेन ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि नेहालपुर मोड़ के समीप मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।