Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Clash in Salarpur Village Two FIRs Filed Amidst Assault Allegations

सलारपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

रतनी, निज संवाददाता आरोप है कि सुजीत कुमार ने लोहे के रड से मार कर मेरा माथा फोड़ दिया ।जिसके बाद ग्रामीण जुटे और मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 17 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से सलारपुर गांव निवासी कुंदन कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 16 दिसंबर को अपने घर से बाहर घूमने के लिए निकला था तभी गांव के ही शैलेश प्रसाद शाही ,सुजीत कुमार सहित चार लोगों मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। आरोप है कि सुजीत कुमार ने लोहे के रड से मार कर मेरा माथा फोड़ दिया ।जिसके बाद ग्रामीण जुटे और मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं दूसरे पक्ष से रीता देवी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि अपने घर पर काम कर रही थी तभी नोआवां गांव निवासी बिट्टू कुमार ,रवि शंकर कुमार सहित पांच लोग मेरे घर में घुस गए और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे जब मेरे पति दौड़कर आए तो उनके साथ भी मारपीट किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें