सलारपुर गांव में दूसरे दिन हुई मारपीट फायरिंग मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
रतनी, निज संवाददाता।जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुन: 18 दिसंबर को सत्यम कुमार, शैलेश प्रसाद शाही सुजीत कुमार सहित आठ लोगों द्वारा घात लगाकर मेरे दो बेटे राजीव कुमार एवं अरुनिश कुमार...
रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर फिर एक बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले को लेकर फिर अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में सूचक योगेंद्र कुमार ने अपने दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 16 दिसंबर को मेरे भतीजा कुंदन कुमार के साथ गांव के ही सुजीत कुमार, शैलेश प्रसाद शाही सहित चार लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था। जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुन: 18 दिसंबर को सत्यम कुमार, शैलेश प्रसाद शाही सुजीत कुमार सहित आठ लोगों द्वारा घात लगाकर मेरे दो बेटे राजीव कुमार एवं अरुनिश कुमार के साथ साथ मेरे भतीजे श्याम कुमार व कुंदन कुमार के साथ मारपीट किया गया। इसकी सूचना पाते ही अपने लाइसेंसी बंदूक के साथ गांव पर आया वैसे ही उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे बंदूक छीनने व मुझे जान से मारने की नीयत से खदेड़ने लगे तभी अपना बचाव करने के उद्देश्य से आत्मरक्षार्थ मैंने एक फायर किया तो वे लोग पीछे रूके और इसकी सूचना थाने को दी। इधर दूसरे पक्ष से सुजीत कुमार के आवेदन पर कुंदन कुमार, राजीव रंजन उर्फ छोटू कुमार व वीरेंद्र शर्मा के द्वारा मारपीट करने के साथ-साथ घर में घुसकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने कान का बाली छीन लेने सहित बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में योगेंद्र शर्मा एवं शैलेश साही को रखा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट व फायरिंग करने की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल बन्दूक को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।