होली गायन के दौरान की फायरिंग, मचाया दहशत
जहानाबाद, नगर संवाददाता। इसी दौरान गांव के विकास यादव अपने दोनों भाइयों के साथ वहां पहुंचा और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा। होली गा रहे लोगों ने जब उसे समझाया तो वह और भी भड़क उठा।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। पाली थाना क्षेत्र के बरावां गांव में शुक्रवार की शाम होली गायन के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया गया है कि ग्रामीण शंकर भगवान के मंदिर के पास होली गायन कर रहे थे। इसी दौरान गांव के विकास यादव अपने दोनों भाइयों के साथ वहां पहुंचा और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा। होली गा रहे लोगों ने जब उसे समझाया तो वह और भी भड़क उठा। इतने में आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत मच गया। बाद में घटना की जानकारी पाली थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फायरिंग तथा मारपीट को लेकर ग्रामीण प्रमोद शर्मा ने पाली थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।