ऑफलाइन भी मिलेगा वाहन पास
डीएम ने सभी बीडीओ को जारी किया निर्देश, कोरोना काल में वैवाहिक लग्न उफान पर है। लग्न के कारण ऑनलाइन वाहन पास बनाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही...
डीएम ने सभी बीडीओ को जारी किया निर्देश
वैवाहिक लग्न के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन
जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता
कोरोना काल में वैवाहिक लग्न उफान पर है। लग्न के कारण ऑनलाइन वाहन पास बनाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर जिन गरीबों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। या ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इंटरनेट के बारे में जानकारी नहीं है। उन्हें वैवाहिक कार्यक्रम के लिए वाहन पास लेना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीण इलाकों में महादलित टोलों तथा किसानों को वाहन पास के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन देने के बाद भी वाहन पास निर्गत नहीं हो रहा है। ऐसे में बारात जाने के बाद जुर्माना की राशि देनी पड़ रही है। यूं तो सरकार ने कम लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। 50 से संख्या घटाकर 21 कर दी गई है। धामापुर निवासी राजेश मांझी, रामगढ़ निवासी मुन्ना कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि हमलोग के पास स्मार्ट फोन नहीं है। दूल्हे को बारात जाने के लिए वाहन पास नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही जा रही है। ऐसे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए डीएम नवीन कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि इन लोगों को ऑफ लाइन आवेदन प्राप्त कर वाहन पास की सुविधा उपलब्ध कराएं। ताकि गरीब-गुरबों को वैवाहिक कार्यक्रम में कोई परेशानी न हो। डीएम के इस पहल के बाद अब लोग बीडीओ के यहां आवेदन देकर बारात जाने के लिए वाहन पास ले सकते हैं। डीएम ने बीडीओ, नगर परिषद, नगर पंचायत के अधिकारियों को एक सहायक प्रतिनियुक्त कर प्राप्त आवेदन को ऑनलाइन करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।