राजखरसा हिसंक झड़प के दोषियों को शीघ्र सजा मिले: ओमप्रकाश
मेहंदिया, एक संवाददाता।इस घटना में जो भी लोग शामिल है उन्हें यथाशीघ्र सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राम लायक राजवंशी अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखते थे और और इन्हें परिजन को उचित मुआवजा भी...
मेहंदिया, एक संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मेहंदिया थाना क्षेत्र के राजखरसा ग्राम का दौरा किया। जहां वे हिंसक झड़क के बाद मृत व्यक्ति रामलयायक राजवंशी के परिजनों से मिले। पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि रामलायक राजवंशी की नृशंस हत्या कर दी गई है। इस घटना में जो भी लोग शामिल है उन्हें यथाशीघ्र सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राम लायक राजवंशी अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखते थे और और इन्हें परिजन को उचित मुआवजा भी मिलनी चाहिए। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा को निर्देश देते हुए कहा कि पहले यह जानने का प्रयास कीजिए की घटना क्यों घटी। अगर दोनों पक्षों के बीच में जमीन का कोई विवाद है तो इसकी भी जांच होनी चाहिए और अगर जमीन का विवाद नहीं है तो हत्या क्यों की गई इसके कारण क्या रहे इन तमाम बातों की जांच करते हुए उचित न्याय दिलाने का कार्य किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।