सदर प्रखंड के तीन पैक्स के चुनाव में कल डाले जाएंगे वोट
वासिलपुर और पखरपुर के सभी पद के अभ्यर्थी चुने गए निर्विरोध , सदर प्रखंड के भदासी, सकरी एवं प्यारेचक पैक्स में चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया। बुधवार को मतदान होगा।

वासिलपुर और पखरपुर के सभी पद के अभ्यर्थी चुने गए निर्विरोध 3289 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग अरवल, निज प्रतिनिधि सदर प्रखंड के भदासी, सकरी एवं प्यारेचक पैक्स में चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया। बुधवार को मतदान होगा। बताते चले कि सदर प्रखंड में पांच पैक्स में चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। जिसमें नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक वासिलपुर और पखरपुर के सभी पद के अभ्यर्थी निर्विरोध चुन लिए गए थे। जबकि भदासी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए चार अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे रहे। जिसमें दो पुरुष एवं दो महिला शामिल हैं। इसके अलावा सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। सकरी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो महिला एवं दो पुरुष मिलाकर चार अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं तथा 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए अभ्यर्थी का चुनाव होना है। प्यारेचक पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन पुरुष अभ्यर्थी तथा 21 सदस्य का चुनाव 9 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक कराया जाना है। चुनाव समाप्ति के बाद उसी दिन नगर भवन में मतगणना कराया जाएगा। इस संबंध में सदर प्रखंड बीडीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि चुनाव से 48 घंटा पहले चुनाव प्रचार नहीं होगा। चुनाव के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। तीनों पैक्स मिलाकर 07 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित करते हुए सभी मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को देर शाम तक चुनाव कराने के लिए सभी मतदान कर्मी को चुनाव संबंधी सभी प्रकार के किट सहित बैलट पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों पैक्स मिलाकर 3289 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पत्रांक 223 के माध्यम से डीएम के निर्देशानुसार भदासी पैक्स के दो मतदान केंद्र को बदला गया है। पहले ईईसी भवन के दायां एवं वायां साइड में दो मतदान केंद्र था, जिसे बदलकर मध्य विद्यालय जलपुरा के दायां और वायां साइड में मतदान केंद्र बनाया गया है। फोटो- 07 अप्रैल अरवल- 12 कैप्शन- अरवल प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर बैठक करते प्रखंड विकास पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।