रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं रहने से रोगियों को हो रही परेशानी
अल्ट्रासाउंड कमरे के पास बोर्ड लगा है लेकिन मशीन नहीं लगी, मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल के नए भवन में अल्ट्रासाउंड कमरे की व्यवस्था की गयी है। अल्ट्रासाउंड रूम के पास बोर्ड भी लगा हुआ है।
अल्ट्रासाउंड कमरे के पास बोर्ड लगा है लेकिन मशीन नहीं लगी बाहर में अल्ट्रासाउंड जांच कराने को विवश हैं लोग मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल के नए भवन में अल्ट्रासाउंड कमरे की व्यवस्था की गयी है। अल्ट्रासाउंड रूम के पास बोर्ड भी लगा हुआ है। लेकिन अल्ट्रासाउंड सेवा की कोई सुविधा नहीं है। लोग बोर्ड पढ़कर निराश होकर घर चले जाते हैं। रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने से रोगियों को काफी परेशानी होती है। अस्पताल के ओपीडी एवं इमरजेंसी मिलाकर प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच की आवश्यकता होती है। लेकिन जांच की सुविधा नहीं रहने के कारण चिकित्सा को सदर अस्पताल रेफर करना पड़ता है। जिनमें अधिकांश रोगी दलालों के गिरफ्त में आ जाते हैं। दलाल लोग रोगियों को अपने क्लीनिक में पहुंचा देते हैं। जिससे 800 से 1000 रुपये वसूला जा रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने के कारण निजी अल्ट्रासाउंड का कारोबार खूब फल फूल रहा है । इसे सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब रोगियों को हो रही है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात अखोरी ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ अल्ट्रासाउंड रूम की व्यवस्था की गयी है। अल्ट्रासाउंड मशीन अबतक नहीं लगायी गयी है। वहीं टेक्नीशियन को भी प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है। विभाग से लगातार मांग की जा रही है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सख्त जरूरत है। फोटो- 08 जनवरी जेहाना-05 कैप्शन- मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के कमरे में लगा है अल्ट्रासाउंड का बोर्ड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।