गरीबों के बजाय पूंजीपतियों के विकास में लगे हैं नीतीश
करपी, निज संवाददाता। उन्हें यह नहीं पता था कि मंजू देवी की हत्या कर उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।
करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में रविवार को माले नेत्री मंजू देवी की 21 वीं शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद प्रसाद ने कहा कि गरीबों की आवाज को दबाने के लिए मंजू देवी की हत्या रणवीर सेना समर्थित गुंडो ने पुराण गांव में 10 नवंबर 2003 को कर दी थी। उन्हें यह नहीं पता था कि मंजू देवी की हत्या कर उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता है। उनके बदले आज कई मंजू देवी गरीबों को जागरूक करने में लगी हुई है। लेकिन रणबीर सेना का आज कोई नाम लेने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों के न्याय तथा विकास के बजाय पूंजीपतियों के विकास में लगे हुए हैं। स्मार्ट मीटर इसकी बानगी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी तथा इसकी अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए आंदोलन चलता रहेगा। इसके पूर्व मंजू देवी के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय कमेटी एवं लोक युद्ध के संपादक संतोष शहर, पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र यादव, मिथिलेश यादव ,राजेश्वरी यादव, अवधेश यादव, उपेंद्र पासवान, देव मंदिर सिंह, एपवा नेत्री लीला वर्मा इत्यादि ने भी अपनी बातें रखी। सभा की अध्यक्षता करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।