जनजातीय गौरव दिवस का हुआ आयोजन
अरवल, निज संवाददाता।बालिका उच्च विद्यालय अरवल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय पल्लवी कुमारी एवं तृतीय वैष्णवी कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
अरवल, निज संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी के नेतृत्व में पेंटिंग प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, पदयात्रा, स्वच्छता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बालिका उच्च विद्यालय अरवल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय पल्लवी कुमारी एवं तृतीय वैष्णवी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में कला शिक्षक झलक देव कुमार सूर्या, शिक्षक आशुतोष कुमार और अशोक कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में न्यू एजुकेशन क्लासेस में संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा बस्ती बिगहा से महापुर बारा तक युवाओं की पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सहायक निशांत कुमार, विकास कुमार तथा दौरा क्लब के सतीश कुमार मौजूद रहे। पंचतीर्थ पुनपुन नदी के घाट पर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पंचतीर्थ पुनपुन नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ले मेला लगा था। स्नान को आए महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान दुकानदारों की जमकर चांदी कटी। फोटो-15 नवम्बर अरवल-08 कैप्शन-अरवल में जनजातीय गौरव दिवस पर रैली निकालते स्कूली बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।