सर्वेक्षण कर बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भेजने में मदद करें
आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को दिया गया प्रशिक्षण , उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर वास्तविक रूप से स्वास्थ्य विभाग के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करें...
आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को दिया गया प्रशिक्षण करपी, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आशा, आशा फैसिलिटेटर, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित हुए। प्रशिक्षक रमाकांत कुमार के द्वारा एचबीवाईसी का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर वास्तविक रूप से स्वास्थ्य विभाग के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करें तथा उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें, जिससे कि ऐसे लोगों की चिकित्सा की जा सके। इन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सरकार के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का दायित्व आशा कार्यकर्ताओं पर है। इसलिए आशा कार्यकर्ता ,आशा फैसिलिटेटर पूरी तत्परता के साथ पहले सर्वेक्षण का काम करें तथा जिन लोगों को बीमारी है ऐसे लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भेजने में मदद करें। इस मौके पर उपस्थित जिला सामुदायिक उत्प्रेरक रोहित कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को विस्तार से उसके कर्तव्य एवं अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। कहा कि आशा कार्यकर्ताओं पर विभाग की बड़ी जिम्मेवारी है। इसलिए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी कुशलता के साथ करें। जिससे कि सरकार की योजना को धरातल पर उतरा जा सके और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।