Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादTragic Train Accident Claims Life of 20-Year-Old Student in Makhdumpur

ट्रेन से गिरकर आईटीआई छात्र की मौत

मखदुमपुर स्टेशन से दक्षिण कंसारा गुमटी के पास हुआ हादसा , वह मूल रूप से भेलावर ओपी के चातर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में जहानाबाद कोर्ट एरिया में रहता था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 12 Nov 2024 09:55 PM
share Share

मखदुमपुर स्टेशन से दक्षिण कंसारा गुमटी के पास हुआ हादसा मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्टेशन से दक्षिण कंसारा गुमटी के निकट ट्रेन से गिरकर युवक पुनीत कुमार (वर्ष 20) की मौत हो गई। वह मूल रूप से भेलावर ओपी के चातर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में जहानाबाद कोर्ट एरिया में रहता था। वह आईटीआई का छात्र था। एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में क्लास के लिए प्रतिदिन ट्रेन से गया जाता था। ट्रेन पर उसके अन्य साथी लोग भी थे। लोगों ने बताया कि वह ट्रेन में लटक कर जा रहा था रेलवे ट्रैक के किनारे बिजली पोल से टकराकर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है। मौत की सूचना के बाद गांव में हाहाकर मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई है। वह अपने भाई में सबसे बड़ा था। पुनित के पिता जी जहानाबाद में निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्र में काम करते हैं। किसी तरह से बच्चे को पढ़ रहे थे। लेकिन हादसे वे पूरी तरह से सदमा में हैं। फोटो-12 नवम्बर जेहाना-20 कैप्शन-ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत के बाद शहर स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के समीप लगी परिजनों की भीउ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें