Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Road Accident Claims Life of 21-Year-Old Neha Kumari Returning from Treatment

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

एनएच 139 जितन छपरा के समीप हुई घटना , नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सैदपुर धावा निवासी वेद प्रकाश की पत्नी 21 वर्षीय नेहा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 18 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

एनएच 139 जितन छपरा के समीप हुई घटना पटना से इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे दोनों अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 सैदपुर धावा निवासी वेद प्रकाश की पत्नी 21 वर्षीय नेहा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के परिजन ने बताया कि नेहा कुमारी अपने पति वेद प्रकाश के साथ इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से पटना गए थे। इलाज कराने के बाद मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। पटना से घर आने के दौरान पटना जिला के रानी तालाब थाना क्षेत्र के एनएच 139 जितन छपरा के समीप और नियंत्रित ट्रक के द्वारा अचानक चकमा दे दिया जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नेहा कुमारी को इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते परिजन पटना पहुंचे। उसके बाद मृतक महिला का शव लेकर गांव सैदपुर धावा पहुंचे। गांव में महिला का शव आते हीं कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें