Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Death of Sonu Kumar in Road Accident During Chhath Festival

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

छठ के मौके पर युवक की मौत की सूचना से गांव में मातम , 7 अक्टूबर को एनएच पर मड़ैला गांव के पास हुआ था

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 6 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

छठ के मौके पर युवक की मौत की सूचना से गांव में मातम - 7 अक्टूबर को एनएच पर मड़ैला गांव के पास हुआ था हादसा अरवल, निज संवाददाता। सड़क हादसे में घायल 32 वर्षीय युवक सोनू कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक मेहंदिया थाना क्षेत्र के सवजपुरा गांव का रहने वाला था। मौत की सूचना के बाद छठ के मौके पर खुशियां मना रहे लोगों में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को मेहंदिया थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर मड़ैला के समीप बाइक पर सवार सोनू कुमार को स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बाद में स्थानीय लोग एवं मेहंदिया थाना के पुलिस के द्वारा जख्मी सोनू कुमार को सदर अस्पताल पहुंचा गया था। गंभीर रूप से जख्मी मरीज को सदर अस्पताल के इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर किया गया था। जिसका इलाज पटना में चल रहा था। एक माह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आखिरकार वह बुधवार को दम तोड़ दिया। मृतक मेहंदिया थाना के सवजपुरा गांव निवासी स्वर्गीय राम केवल यादव का पुत्र बताया जाता है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि 7 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। इस मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। फोटो-06 नवम्बर अरवल-05 कैप्शन-अरवल पोस्टमार्टम हाउस के पास लगी लोगों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें