Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTragic Death of Retired Soldier due to Electric Shock in Manikpur

खटांगी में करंट से सेवानिवृत जवान की मौत

कुर्था, एक संवाददाता। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनय कुमार दोपहर करीब तीन बजे घर के कमरा में कपड़ा प्रेस कर रहे थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 1 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
खटांगी में करंट से सेवानिवृत जवान की मौत

कुर्था, एक संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के खटांगी गांव में विधुत करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मानिकपुर थाना क्षेत्र के खटांगी गांव निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान 45 वर्षीय अभिनय कुमार हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनय कुमार दोपहर करीब तीन बजे घर के कमरा में कपड़ा प्रेस कर रहे थे। इसी दरम्यान वे कटे तार की चपेट में आ गए। जिसके बाद घर के परिवारों ने हो हल्ला मचाया तो आसपास के ग्रामीण किसी तरह उन्हें तार से अलग किए। जबतक वे अचेत हो गए। जिसके बाद उन्हे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा जांच पड़ताल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने मानिकपुर पुलिस को सूचना दी। मानिकपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचकर परिजनों से फर्द बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु आगे की प्रकिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें