ट्रक और बाइक की टक्कर में युवती की गई जान, युवक घायल
जहानाबाद - गया रोड में नौरू गांव के समीप हुआ हादसा, पटना - गया एनएच पर जहानाबाद के नौरू गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक और ट्रक में हुई टक्कर में बाइक पर सवार एक युवती की जान चली गई।

जहानाबाद - गया रोड में नौरू गांव के समीप हुआ हादसा जख्मी युवक को इलाज के बाद किया गया पटना रेफर जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया एनएच पर जहानाबाद के नौरू गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक और ट्रक में हुई टक्कर में बाइक पर सवार एक युवती की जान चली गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। मृत युवती का नाम अलका भारद्वाज (20 वर्ष) बताया गया है जो वर्तमान में शहर के राजा बाजार में रहती थी। घायल युवक 21 वर्षीय आलोक कुमार भेलावर का निवासी बताया गया है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया है।
सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने मामले की तहकीकात की। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक से हुई टक्कर में बाइक सवार युवती की जान चली गई और युवक घायल हो गया। फिलहाल इस संबंध में पीड़ित परिवार के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खबर के अनुसार युवती मूल रूप से गिंजी गांव की निवासी है जो राजा बाजार में रह रही थी। वह अपने घर से यह कह कर निकली थी की लाइब्रेरी के लिए जा रहे हैं लेकिन वापस नहीं आई। बताया गया है कि युवक के साथ वह बाइक से जा रही थी। उसी दौरान नौरू के निकट ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भीड़ लग गयी। लोगों के सहयोग से जख्मी युवक युवती को टेंपो पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचा जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया। फोटो- 12 मई जेहाना- 17 कैप्शन- एनएच 22 पर नौरू गांव के समीप सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में युवकी की मौत के बाद सदर अस्पताल में लगी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।