Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTraffic Jam Issues Persist at Kinjhar Kurtha Junction Despite Police Oversight

बेतरतीब लगे ऑटो से आए दिन लगता है जाम

किंजर, एक संवाददाता। पुलिस के बड़े ओहदेदार अधिकारी की गाड़ी ज्यो ही किंजर कुर्था मोड़ से होकर गुजर गई। इधर पुन : सड़क पर जाम रह रह कर लगने लगी थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on

किंजर, एक संवाददाता। किंजर कुर्था मोड़ से अरवल की ओर जब मगध रेंज के आईजी गुजर रहे थे तभी कई पुलिस की गाड़ियां रास्ते से बेतरतीब लगे ऑटो सहित अन्य वाहनों को किनारे कर रही थी। पुलिस के बड़े ओहदेदार अधिकारी की गाड़ी ज्यो ही किंजर कुर्था मोड़ से होकर गुजर गई। इधर पुन : सड़क पर जाम रह रह कर लगने लगी थी। इस संबंध में अरवल के पुलिस कप्तान डॉक्टर इनामुल हक मैंगनू ने कुछ दिनों पूर्व किंजर पुलिस थाना के निरीक्षण के दौरान समाचार प्रतिनिधियों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि किंजर कुर्था मोड पर जाम की समस्या से आमजन को निजात मिलनी चाहिए और इसकी जिम्मेवारी स्थानीय किंजर थाना के एसएचओ की है। लेकिन निर्देश के बाद भी जाम की समस्या दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें