Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTraffic Jam Crisis in Makhadumpur Market Due to Vegetable Stalls

मखदुमपुर बाजार में रूक-रूक कर लगता है जाम

सब्जी बाजार सड़क पर सजने से बनी रहती है जाम की समस्या , वही बाजार में खड़ी ठेला वेंडरो से भी जाम की समस्या होती है। हालांकि बाजार में अधिक जाम लगने पर पुलिस पहुंचकर जाम हटाने की करवाई करती है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
मखदुमपुर बाजार में रूक-रूक कर लगता है जाम

सब्जी बाजार सड़क पर सजने से बनी रहती है जाम की समस्या जाम में फंसती है स्कूली वाहन, बच्चे रहते हैं परेशान मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार में सब्जी की दुकान मुख्य सड़क पर सजने से जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन नगर प्रशासन जाम की समस्या दूर करने का कोई ठोस उपाय नही कर रही है। वही बाजार में खड़ी ठेला वेंडरो से भी जाम की समस्या होती है। हालांकि बाजार में अधिक जाम लगने पर पुलिस पहुंचकर जाम हटाने की करवाई करती है, लेकिन स्थाई रूप से सब्जी बाजार की अन्यत्र स्थानांतरण की कार्रवाई सख्ती से नहीं की जाती है। बताया गया कि सड़क पर ठेला खड़ी रहने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूली वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चे बिलबिलाते रहते हैं। पुलिस को इसकी शिकायत मिलते ही बाजार पहुंचकर मुख्य सड़क के किनारे बेच रहे ठेला वेंडर को खदेड़कर हटाया जाता है। पुलिस की इस करवाई से स्थानीय लोगो एवं आवाजाही करने वाले राहगीरो को जाम की समस्या से राहत मिलता है। बाजार की सड़कें पर जाम लगने से दो पहिया वाहन वायपास होकर बाजार से निकलती है। वाहन चालक को घण्टो बाजार की जाम में रहना पड़ता है। बाजार में जाम की समस्या दूर करने के लिए प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण बाजार में जाम की समस्या बढ़ती जाती है। फोटो- 21 फरवरी जेहाना- 05 कैप्शन- मखदुमपुर बाजार में सड़क अतिक्रमण कर ही बिक रही सब्जियां।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें